Pakistan nuclear threat India response: ‘डूब रहे होंगे तो आधी दुनिया को भी ले जाएंगे…’,ये गीदड़भभकी पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत को दी है। आसिम मुनीर (Asim Munir ) ने एक बार फिर परमाणु की धमकी दी है। इस पर भारत ने पाकिस्तान को ही नहीं बल्कि इशारों-इशारों में ही अमेरिका को भी आईना दिखाने की कोशिश की है क्योंकि ये धमकी अमेरिका की जमीं से मुनीर ने दी है।
विदेश मंत्रालय ने दिया करारा जवाब
आसिम मुनीर की धमकी पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष द्वारा अमेरिका की यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित हुआ है। परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैरज़िम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है, जो ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओं को और पुष्ट करती हैं जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है। विदेश मंत्रालय ने कहा, “यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां किसी मित्र देश की धरती से की गई हैं। भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाना जारी रखेंगे।
इससे पहले भारत सरकार से जुड़े सरकारी सूत्रों ने आसिम मुनीर के न्यूक्लियर धमकी से जुड़े बयान को बेहद गैरजिम्मेदाराना बताते हुए इसे खारिज कर दिया था. सरकार का कहना है कि इस तरह के बयानों से पाकिस्तान क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा को जोखिम में डाल रहा है. इससे दुनिया को पाकिस्तान के परमाणु क्षमताओं को लेकर चिंतित होना चाहिए।
भारत सरकार ने कहा कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ का बयान उस पैटर्न का हिस्सा है, जहां वह बेफिजूल बातें करता है। जब भी अमेरिका, पाकिस्तानी सेना की मदद करता है तो वह अपने असली रंग दिखा देता है। यह इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है, वहां पर सेना ही सबकुछ कंट्रोल करती है। पाकिस्तान जैसे नॉन स्टेट एक्टर के हाथों में परमाणु हथियार होना बेहद खतरनाक है।
Statement by Official Spokesperson⬇️
🔗 https://t.co/aEi9bMFOHi pic.twitter.com/AGyyGNu8gv— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) August 11, 2025
आसिम मुनीर ने क्या कहा था?
अमेरिका के टैम्पा में आयोजित डिनर में पहुंचे पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ परमाणु धमकी देते हुए कहा था, , हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं. अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।”
मुनीर ने भारत के साथ चार दिनों के संघर्ष के बाद दो महीनों में अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा के दौरान सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भारत पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम इसे दस मिसाइलों से नष्ट कर देंगे. सिंधु नदी किसी भारतीय परिवार की जागीर नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।
लिहाजा पाकिस्तान का डींगे हाकना कुछ नया नहीं है। लेकिन वो शायह ये भूल गए है कि ये नया भारत है जो हाथ जोड़ना भी जानता है और उसी हाथ को तोड़ना भी जानता है। फिलहाल आसिम मुनीर अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर है। वह अमेरिकी सेना के जनरल और यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर माइकल कुरिला के विदाई समारोह में हिस्सा लेने वॉशिंगटन गए हैं। ये वही कुरिला है जिन्होंने अपने कार्यकाल में आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान को एक बेहतरीन साझेदार बताया था।