नोएडा पुलिस ने प्रेमिका के महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी करने वाले 20 वर्षीय भोला उर्फ अजय को गिरफ्तार किया है। बदमाश कन्नौज जिले के सकरावा थाना क्षेत्र के नगरिया गोपाल गांव का रहने वाला है। भोला उर्फ अजय करीब दो साल पहले अपने गांव की एक लड़की के प्यार में पड़ गया था। लेकिन पैसों की तंगी के चलते वह अपनी प्रेमिका की ख्वाहिशें पूरी नहीं कर पा रहा था। इसी मजबूरी में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। उसने अपना गांव छोड़कर नोएडा आकर घरों में चोरी करना शुरू कर दिया। चोरी से मिले पैसों का बड़ा हिस्सा वह अपनी प्रेमिका को भेज देता था। इस तरह वह धीरे-धीरे अपराध में और गहराता चला गया।
शनिवार मतलब 17 जनवरी को जब वह शहर में एक और चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा, तो मुखबिर ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने सेक्टर-37 बस स्टैंड के पास से आरोपी को धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपनी प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए ही अपराध का रास्ता चुना था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए उसने सेक्टर-45 की दुर्गा विहार कॉलोनी में एक किराए का कमरा भी ले रखा था।
पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी के पास से एक तमंचा, एक टैबलेट, मोबाइल और दो हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, भोला उर्फ अजय के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-39 और सेक्टर-20 थाने में कुल 10 मामले दर्ज हैं। इनमें से 9 मामले सेक्टर-39 थाने में दर्ज हैं। चोरी के कई मामलों में उसका नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसे आरोपी बनाया था। केस दर्ज होने के बाद से वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था।
पुलिस अब भोला उर्फ अजय के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। वह पहले घरों और पीजी (पेइंग गेस्ट) की रेकी करता था और फिर चोरी की घटना को अंजाम देता था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

























