ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच लोकसभा में मंगलवार को काफी नोंकझोंक देखने को मिली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की लगातार मांग के बीच सत्ता पक्ष की सहमति के बाद मोदी सरकार की जवाबी कार्रवाई के लिए 28 और 29 जुलाई को विशेष सत्र बुलाया गया था। जिसमें सरकार ने विपक्ष के तमाम सवालों के जवाब दिए। इसी बीच मंगलवार को जैसे ही मोदी सरकार की लोकसभा सत्र में कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही एक बार फिर राजनीतिक दलों मे उछाल आ गया। जहां सत्ता पक्ष ने पीएम मोदी (PM Modi) के सरकार की सराहना की तो वहीं विपक्ष ने हमले से पहली की सुरक्षा चूक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठे सवालों को लेकर सरकार को घेरा लिया। पीएम मोदी ने इस दौरान पाकिस्तान को भी जमकर धोया। जिस पर पाकिस्तान को जवाब देता नहीं बन रहा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह समय आने पर इस पर जवाब देगा
करीब दो घंटे लंबे भाषण में पीएम मोदी ने पाकिस्तान और कांग्रेस (Congress) दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग पूछ रहे हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) अभी तक क्यों नहीं लिया, पहले वो ये बताएं कि PoK को जाने किसने दिया था? तो वही भारत में हो रही इस चर्चा पर पाकिस्तान के पसीने छूटने लगे। पाकिस्तान को इतनी मिर्ची लगी कि उसे जवाब देता नहीं बन रहा है. शफकत अली खान ने कहा, ‘हम लोकसभा की कार्यवाही पर नजर रख रहे हैं. पाकिस्तान उचित समय पर अपनी प्रतिक्रिया देगा.’
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा
पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने भाषण में पाकिस्तान को जमकर धोया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान एक बड़ा हमला करने का प्लान बना रहा था, लेकिन भारत ने साफ कह दिया कि उसे यह बहुत महंगा पड़ेगा. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘9 मई की रात, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ( JD Vense) ने मुझसे बात करने की एक घंटे तक कोशिश की, लेकिन मैं उस समय अपनी सेना के साथ बैठक में था, इसलिए मैं उनका फोन नहीं उठा सका। बाद में, मैंने उन्हें वापस फोन किया. अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझे फोन पर बताया कि पाकिस्तान एक बड़ा हमला करने वाला है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में आगे कहा कहा, ‘अमेरिका के उपराष्ट्रपति जी ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है, इस पर मैंने कहा अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा, हम गोली का जवाब गोले से देंगे। उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अगर पाकिस्तान हमला करता है तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे।’
कांग्रेस ने दिया करारा जवाब
दबाव में ऑपरेशन सिंदूर रोकने के कांग्रेस के दावों पर उन्होंने निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को अभी तक वापस क्यों नहीं लिया, यह पूछने वाले बताएं कि उसे जाने किसने दिया. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी थी लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी सेना के हौसले बढ़ाने की बजाय उसका मनोबल गिराने में लगे थे. उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है. UN के 193 देशों में सिर्फ 3 देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ” 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के मात्र 3-4 दिन बाद ही ये (कांग्रेस) उछल रहे थे और कहना शुरू किया कि कहां गई 56 इंच की छाती? कहाँ खो गया मोदी?, मोदी फेल हो गया। ये मजा ले रहे थे। पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी वो अपनी राजनीति तरास रहे थे। छोटी पार्टियां जो बोलती हैं, उनका समझ में आता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी को शासन की पूरी समझ है। देश की बड़ी पार्टी है। देश का विदेश मंत्रालय, गृहमंत्री, रक्षामंत्री कुछ बोले, उस पर विश्वास नहीं। जब उनको व्यवस्थाओं पर भरोसा नहीं तो शक होता है कि क्या हालत हो गई है इनकी…’