Mukhtar Ansari Son Arrested: गाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व माफिया और विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस उन्हें गाजीपुर ले गई। बताया जा रहा है कि गाजीपुर जिले के मोहम्मदबाद थाने में उनके खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी करने का मामला मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्यों गिरफ्तार हुए उमर अंसारी?
जानकारी के लिए बता दें कि उमर अंसारी ने उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत एक जब्त संपत्ति को मुक्त करवाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। ये संपत्ति उनके पिता और गैंगस्टर एक्ट के तहत मृत घोषित मुख्तार अंसारी से जुड़ी हुई थी। आरोप तो यह भी लगा है कि उमर ने उन फर्जी दस्तावेजों पर अपनी मां अफशा अंसारी के भी फर्जी हस्ताक्षर करवा रखे हैं। जब याचिका के साथ दस्तावेज कोर्ट में पेश किए गए तो मामले में पता चला कि दस्तावेज पर किए गए हस्ताक्षर वास्तव में अफ्शां अंसारी के नहीं है। जो वर्तमान में फरार हैं और जिन पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित है। ऐसे में पुलिस ने उमर को फर्जी दस्तावेज बनाने और कोर्ट को गुमराह करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया। इसके बाद उनके छोटे भाई अब्बास अंसारी ने सोशल माडिया एक्स पर एक पोस्ट में बताया अभी रात्रि 10:40 पर हमारे छोटे भाई उमर अंसारी को दारुल शिफ़ा स्थित आवास से कुछ पुलिसकर्मी उन्हें अपने साथ ले गये हैं।
पुलिस ने क्या बताया है?
पुलिस का साफ कहना है कि उमर अंसारी ने एक तय रणनीति के तहत इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया, ऐसा नहीं था कि उनसे कोई चूक हुई हो या फिर गलती से गलत दस्तावेज चले गए हों। बड़ी बात यह है कि पुलिस ने इस मामले में उमर के वकील को भी नामजद किया है।
आगे क्या होने वाला है?
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अपराध संख्या 245/2025 दर्ज की गई है, जिसमें धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS के तहत कार्रवाई की जा रही है। उमर अंसारी को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। अभी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है, उमर अंसारी को हिरासत में रखने के लिए अदालत का रुख किया जाएगा। खुद उमर अंसारी ने इस गिरफ्तारी पर कुछ नहीं बोला है, उनके परिवार की तरफ से भी कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
#BreakingNews | मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा गिरफ्तार
➡️ गाजीपुर पुलिस ने उमर अंसारी को किया गिरफ्तार
➡️ धोखाधड़ी के मामले में हुई उमर अंसारी की गिरफ्तारी
➡️ उमर को लेकर गाजीपुर पुलिस हुई लखनऊ रवाना#MukhtarAnsari #sonarrested #MLA @ghazipurpolice #fraudcase #breakingNews… pic.twitter.com/JF3jthZTff
— Jantantra Tv (@JantantraTv) August 4, 2025