संसद में बोलने वालों की लिस्ट में नाम ना शामिल होने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) की प्रतिक्रिया सामने आई है । जब पार्लियामेंट हाउस (Parliament House) के बाहर उनसे इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मौन व्रत, मौन व्रत…और यही कहते और हंसते हुए आगे चले गए।
दरअसल, संसद के मानसून सत्र (Mansoon Session 2025) के पहले दिन ही विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor ) और पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार से चर्चा की मांग की थी। जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया था। जिस पर लोकसभा (Loksabha) में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 बजे बहस शुरु ही करते कि विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जिससे ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरु नहीं हो सकी।
बता दें कि सरकार और विपक्ष के बीच ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर चर्चा के लिए लोकसभा में आज यानी 28 जुलाई और राज्यसभा में 29 जुलाई को सहमति बनी थी। जिसके बाद कयास लगाई जा रही थी कि कांग्रेस (Congress) की ओर से बोलने वाले नेताओं में शशि थरूर का नाम शामिल होगा, लेकिन कांग्रेस ने आज सदन में बोलने वाले छह नेताओं की लिस्ट जारी की, जिसमें कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के सशक्त और सफल निर्णायक ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के लिए गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी वाड्र, दीपेंद्र हुड्डा, प्रणीति एस शिंदे, सप्तगिरि उलाका, बिजेंद्र एस ओला का नाम शामिल किया और जिसमें शशि थरूर का नाम शामिल नहीं है। जिसपर सवाल पूछने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर “मौनव्रत, मौनव्रत….” बोले और आगे बढ़ गए।
#WATCH | लोकसभा में आज 'ऑपरेशन सिन्दूर' पर चर्चा के सवाल पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले "मौनव्रत, मौनव्रत…"#Loksabha #OperationSindoor #ShahsiTharoor #monsoonsession2025 #JantantraTv pic.twitter.com/EaPkgQSaWu
— Jantantra Tv (@JantantraTv) July 28, 2025