दशहरे के पावन अवसर पर कुंडा विधायक राजा भैया ने अपने लाइसेंसी असलहों की पूजा की. राजा भैया ने विद्वान पंडितों के साथ पूरे विधि विधान और सनातन धर्म के अनुसार अपने शस्त्र का पूजा किया. राजा भैया ने करीब 300 से अधिक अपने और अपने समर्थकों के लाइसेंसी हथियारों पर तिलक लगाकर और फूल बरसा कर पूजन किया। कहा जा रहा है कि राजा भैया ने शस्त्रों की प्रदर्शनी से पत्नी भानवी सिंह को भी जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पास मॉस डिस्ट्रक्शन वाले वेपन्स का जखीरा है |
राजा भैया ने रिवाल्वर, पिस्टल ,राइफल, बंदूक, तलवार, समेत कई आधुनिक हथियार की पूजा किया है, पहली बार कुंडा विधायक राजा भैया के हथियारों का जखीरा देखने को मिला है. कुंडा के बेती राजमहल में पहली बार राजा भैया ने शस्त्र पूजन में अपने समर्थक और नेताओं को भी आमंत्रित किया. राजा भैया का शस्त्र देखने के लिए उनके कार्यकर्ता और नेता भी सैकड़ों की संख्या में बेती राज महल पहुंचे…बेती महल परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर सभी शस्त्रों को सजा कर रखा गया था, जिसमें राजा भैया के हथियार के साथ साथ उनके समर्थकों और नेताओं के असलहे भी शामिल किए गए थे. इसमें राजा भैया के 30 असलहे शामिल थे. इतनी भारी संख्या में राजा भैया और उनके समर्थकों का हथियार देख लोग भी दंग रह गए. कहा जा रहा है कि राजा भैया ने पहली बार खुलेआम इस तरीके का असलहे का पूजन किया है, जिसका वीडियो अब पूरा देश देख रहा है|
कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने कुछ दिनों पहले ही एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने हथियारों के जखीरे का फोटो डाला था और वह फोटो अपने पति कुंडा विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया का बताया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर हथियारों को लेकर राजा भैया के विरुद्ध तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी. माना जा रहा है कि इसी के कारण राजा भैया ने इस बार शस्त्र पूजन में अपने समर्थकों और नेताओं को भी बुलाया और पब्लिकली हथियारों का पूजन किया. इससे पहले राजा भैया हर वर्ष अपने और अपने परिवार के साथ ही हथियार का पूजन करते थे, जिसमें बाहरी लोगों और उनके समर्थकों का आना वर्जित रहता था |
3 दशहरे पर शस्त्र पूजन को लेकर कुंडा विधायक राजा भैया का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म की परंपरा है. बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है. प्रभु राम ने आज के ही दिन रावण का वध किया था. विजय दशमी पर शस्त्र और गऊ पूजन होता है. पूरे प्रदेश और देश वाशियो को दशहरे की शुभकामनाएं. वो शस्त्र सारे हमारे हैं. जो हमारा है वो हमारे समर्थकों का भी है. जो समर्थकों का है वो हमारा है|
पहले राजा भैया की पत्नी ने भी राजा भैया पर अवैध हथियार रखने के आरोप लगाएं थे…सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर की थी…लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर राजा भैया इतने हथियार अपनी जान की सुरक्षा के लिए रखे या वजह कुछ और है|