एक बार फिर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया चर्चाओं में आ गए हैं. बाहुबली छवि वाले राजा भैया कुंडा विधानसभा सीट से कई बार के विधायक रह चुके हैं. अभी भी कुंडा से विधायक है. राजनीति में अच्छा-खासा रसूख रखने वाले राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. शिकायत में भानवी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
रघुराज प्रताप सिंह और उनकी पत्नी भानवी सिंह के रिश्ते की सच्चाई अब किसी से छिपी नहीं है. दोनों की शादी के 30 साल बाद मामला तलाक तक पहुंच गया है. जी हां, भानवी सिंह ने राजा भैया पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए जिसने उनकी जिंदगी में भूचाल ला दिया है. भानवी सिंह ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि हिंसा की वजह से उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं और अब उन्हें अपनी जान का डर है. हालांकि राजा भैया और पत्नी भानवी सिंह विवाद में पहली बार बेटे भी खुलकर सामने आ गए हैं. बेटों ने मां पर पिता को बदनाम करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि पिता के खिलाफ राजनीतिक साजिश रची जा रही है. बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने लिखा कि ”मां ने कोर्ट में 100 करोड़ रुपये एकमुश्त और 25 लाख रुपये महीने की मांग की है. शिवराज ने आरोप लगाया कि मां के पास पिता से ज्यादा अचल संपत्ति है, फिर भी वह विक्टिम कार्ड और महिला कार्ड खेल रही हैं. शिवराज ने साफ किया कि मां खुद घर छोड़कर गई थीं और 10 साल से ज्यादा समय से अलग रह रही हैं…दादा-दादी यानि (सास-ससुर) के समझाने के बावजूद भी वह नहीं मानीं. छोटे बेटे ब्रिजराज प्रताप सिंह ने कहा कि दादी अस्पताल में भर्ती थीं. हार्ट अटैक और सर्जरी के बीच मां परिवार की इज्ज़त सड़क पर उछाल रही हैं. ब्रिजराज ने आशंका जताई कि हम दोनों भाई मां का अगला टारगेट होंगे”
राजा भैया और उनकी पत्नी की कहानी शुरू से बताते हैं. बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भानवी सिंह का जन्म 10 जुलाई 1974 को हुआ. वह राजा कुंवर रवि प्रताप सिंह की 4 बेटियों में से तीसरे नंबर की बेटी हैं. राजकुमारी की शादी राजा भैया से 1995 में हुई थी. राजा भैया जनसत्ता दल के सुप्रीमो और और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक हैं. दोनों के चार बच्चे हैं. उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं. सबसे बड़ी बेटी का नाम राघवी कुमारी है और दूसरी बेटी का नाम बृजेश्वरी है. वहीं, बेटों का नाम शिवराज प्रताप सिंह और बृजराज प्रताप सिंह है। पिछले कुछ सालों से राजा भैया और उनकी पत्नी अलग-अलग रह रही हैं।