राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है कि अब यहां सांसद भी सुरक्षित नहीं है। इसका हैरान कर देने वाला उदाहरण सोमवार को देखने को मिला। दरअसल, कांग्रेस सांसद आर सुधा चाणक्यपुरी से मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं थीं। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली। इस झपटमारी की शिकायत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की। आर सुधा तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से सांसद हैं. उनके पास लाखों रुपए के गहने हैं, जिनका उन्होंने एफिडेविट में जिक्र किया है। तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से सांसद रामकृष्णन ने कहा कि यह घटना उस वक्त हुई जब वह साथी सांसद के साथ टहल रही थीं। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
बदमाशों ने कैसे झपटी चेन?
लोकसभा सांसद ने कहा, ‘सुबह करीब 6.15 से 6.20 बजे के बीच जब हम पोलैंड दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास थे, तो एक व्यक्ति जिसने हेलमेट पहना हुआ था और जिससे उसका चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था, वह उल्टी साइड से स्कूटी पर सवार होकर हमारे पास आया और मेरी सोने की चेन छीनकर भाग गया।”
रामकृष्णन ने आगे कहा, ‘सर, चूंकि वह उल्टी साइड से धीरे-धीरे आ रहा था, मुझे शक नहीं हुआ कि वह चेन स्नैचर हो सकता है। जैसे ही उसने मेरी गर्दन से चेन खींची, मेरी गर्दन पर चोटें आईं। किसी तरह हम गिरने से बच गए और हम दोनों मदद के लिए चिल्लाए।’ इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि बाद में उन्होंने दिल्ली पुलिस की एक गाड़ी देखी और इसकी शिकायत पुलिस से की।
चेन झपटमारी की घटना के बाद कांग्रेस सांसद ने चाणक्यपुरी जैसे हाई सुरक्षा वाले क्षेत्र में हुई घटना पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस सांसद ने शाह से पत्र में कहा, ‘महोदय चाणक्यपुरी जैसे हाई सिक्योरिटी वाले एरिया में जहां दूतावास हैं, एक महिला सांसद पर हमला काफी चौंकाने वाला है।’ उन्होंने चाणक्यपुरी का जिक्र करते हुए कहा, ‘यदि भारत की राष्ट्रीय राजधानी के इस एरिया में एक महिला सुरक्षित रूप से नहीं चल सकती है, तो हम और कहां सुरक्षित महसूस कर सकते हैं और अपने कीमती सामानों के लिए डर के बिना अपनी दिनचर्या कर सकते हैं।’ सांसद आर. सुधा ने इस मामले को “चिंताजनक और अस्वीकार्य” बताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की मांग की है।
दिल्ली | तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से सांसद आर. सुधा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बताया है कि आज सुबह चाणक्यपुरी इलाके में पोलैंड दूतावास के पास उनकी सोने की चेन छीन ली गई और इस घटना में उन्हें चोटें आईं। उन्होंने गृह मंत्री से अधिकारियों को अपराधी… pic.twitter.com/yuyS9fvj4R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2025
कौन हैं कांग्रेस सांसद आर सुधा?
आर सुधा का जन्म तमिलनाडु के गुम्मीडिपुंडी में 27 जुलाई 1977 को हुआ. उनके पिता का नाम टीके रामकृष्णन और माता का नाम टीके आर भुवनेश्वरी है। वह पोस्ट ग्रेजुएट हैं। वे अविवाहित हैं और पेशे से एक वकील हैं। साथ ही साथ तमिलनाडु महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मयिलादुथुराई सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी एआईएडीएमके के पी बाबू को 2,71,183 वोटों के अंतर से हराया था।