Pakistan-Punjab News : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के 10 आतंवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पाकिस्तान पुलिस ने बताया कि ” उसने आतंकियों की गिरफ्तारी करने के साथ ही बड़े आतंकी हमले को विफल कर दिया है। आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने शनिवार 7 मार्च को इसकी जानकारी दी थी।”
10 आतंकवादियों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तारी पर जानकारी देते हुए कहा कि “पिछले कुछ दिनों में प्रांत के विभिन्न इलाकों में आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ एक बड़ी आतंकवादी योजना को नाकाम कर दिया गया। उन्होंने कहा कि “खुशाब और रावलपिंडी से विस्फोटकों के साथ टीटीपी के दो सबसे खतरनाक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनका नाम रियाज और राशिद के रूप में हुई है।”
हथियारों-विस्फोटक भी हुए बरामद
उन्होंने आगे बताया कि “पुलिस ने विभिन्न जिलों में कुल 73 खुफिया अभियान चलाए। जिसमें 10 आतंकवादियों को हथियारों और विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया।” जानकारी के मुताबिक यह सभी एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं।”