Indian Deportation Row News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का अमेरिका दौरा कल खत्म हुआ। पीएम मोदी अमेरिका से वापस भारत लौटने की तैयारी कर रहे थे, वहीं अमेरिका अवैध प्रवासी भारतीयों की दूसरी खेप को डिपोर्ट करने की तैयारी में लगा था। आज रात अमेरिका से 120 अवैध प्रवासी भारत वापस आ रहा है।
अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा विमान
आज रात 10 बजे तक अमृतसर एयरपोर्ट पर अवैध प्रवासियों को लेकर आ रहा विमान लैंड करेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार अमेरिका से भारत के लिए 119 लोगों को लाया जा रहा है। इसमें आधे से ज्यादा लोग पंजाब के हैं। इस विमान में पंजाब से 67, हरियाणा से 33, गुजरात से 8, उत्तर प्रदेश से 3, गोवा और महाराष्ट्र से 2-2 और राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के एक-एक लोग वापस भारत आ रहे हैं।
विपक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
गौरतलब हो कि अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था 5 फरवरी को अमृतसर पहुंचा था। उस विमान में 104 लोगों को अमेरिकी सैन्य विमान में हथकड़ी और बेड़ियों से जकड़कर लाया गया था। जिसे लेकर संसद में खूब हंगामा देखने को मिला था। संसद में भारतीयों के प्रति इस तरह के अमानवीय व्यवहार की निंदा की गई थी। विपक्ष ने इस मुद्दे को काफी जोरों से उठाया था। वहीँ केंद्र सरकार की कूटनीति पर भी सवाल खड़े किए गए थे। विपक्षी नेताओं की मांग थी कि मोदी सरकार को इस मामले में अमेरिका से बात करनी चाहिए।