America Deported Indians News : अमेरिका से 116 अवैध प्रवासियों का दूसरा समूह शनिवार, 15 फरवरी को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। सभी अवैध प्रवासी अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 से भारत वापस आए हैं। इन लोगों में अधिकतर लोग पंजाब और हरयाणा से हैं। इस बार भी पिछली बार की तरह लौटाए गए भारतीयों को हथकड़ियां व बेड़ियां बांधकर लाया गया। जिन्हें विमान से उतारने के पहले हटा ली गईं। उड़ान में महिलाओं व बच्चों को हथकड़ियां नहीं डाली गई थीं।
सिख युवकों के सिर पर नहीं थीं पगड़ियां
एयरपोर्ट पर उतारे गए सिख युवकों की पगड़ियां सिर पर नहीं थीं। उनमें से कुछ चिल्ला-चिल्लाकर रो रहे थे। बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वाशिंगटन में मुलाकात की। इस मुलाक़ात के बाद आशा जताई जा रही थी, कि शायद इस बार भारतीयों को हथकड़ियां लगाकार वापस नहीं भेजा जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अब इस मुद्दे को एक बार फिर हवा लग गई है।
संसद में हुआ था खूब हंगामा
अमेरिका के इस व्यवहार से भारतीय कूटनीति यहां अधिक काम आती नहीं दिख रही है। पिछली बार हथकड़ियां लगाकर जब भारतीयों को लाया गया था, तब संसद में खूब हंगामा हुआ था। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि “अमेरिका में अवैध प्रवासियों को उनके देश भेजे जाने में इस तरह की प्रक्रिया अपनाई जाती है।” बता दें कि इससे पहले पांच फरवरी को अमेरिका से 104 भारतीय लौटाए गए थे।