बिजनेस मैन अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मुंबई में CBI ने RCOM और अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर सुबह करीब 7 बजे से छापेमारी शुरू की है. यह छापेमारी बैंक धोखाधड़ी के 17000 करोड़ के मामले में की जा रही है जिसमें अनिल अंबानी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज है। सीबीआई के करीब सात से आठ अधिकारी कफ परेड के सीविंड स्थित अंबानी के आवास पर पहुंचे हैं।
पहले ईडी और अब CBI
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ईडी (ED) की टीम ने भी अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर रेड किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से 66 वर्षीय व्यवसायी से उनके समूह की कंपनियों के खिलाफ कथित तौर पर करोड़ों रुपये के कई बैंक ऋण धोखाधड़ी मामलों से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के कुछ सप्ताह बाद यह तलाशी ली गई। सीबीआई ने अनिल अंबानी के 6 ठिकानों पर रेड मारी है।
सूत्रों के मुताबिक, CBI ने कंपनी के खिलाफ बैंक फ्रॉड का केस दर्ज किया है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. CBI की टीमें आज मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। ये सर्च ऑपरेशन RCOM और अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर चल रहा है।
SBI ने 13 जून 2025 को इस मामले को “फ्रॉड” की श्रेणी में रखा था। यह कदम भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट गाइडलाइन्स और बैंक की बोर्ड-स्वीकृत पॉलिसी के तहत उठाया गया। इसके बाद, 24 जून 2025 को बैंक ने इसे RBI को रिपोर्ट किया और शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की।
इस पूरे मामले पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले महीने लोकसभा में लिखित जवाब में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि बैंक ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट RBI को भेज दी है और CBI में भी शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब CBI ने औपचारिक केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।