पाकिस्तान के 3 आतंकवादी बिहार में घुसे
पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे हैं। इन आतंकियों के नाम हैं हसनैन अली जो कि रावलपिंडी, पाकिस्तान का रहने वाला है। वहीं दूसरे के नाम आदिल हुसैन है जो उमरकोट का रहने वाला है। जबकि तीसरा आतंकी मोहम्मद उस्मान है जो पाकिस्तान के ही बहावलपुर का बाशिंदा है। पुलिस ने तीनों आतंकियों के नाम और तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं।
आतंकियों के पास पासपोर्ट भी
तीनों आतंकवादियों के पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू (नेपाल) पहुंचे और तीसरे हफ्ते में नेपाल बॉर्डर से ही बिहार में दाखिल हो गए। डर है कि तीनों आतंकवादी किसी प्लान के तहत बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस इनपुट के सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
आतंकी घटनाओं की आशंका
खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ये आतंकी देश के किसी भी हिस्से में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक होने के चलते बिहार विशेष रूप से संवेदनशील माना जा रहा है। यही कारण है कि PHQ ने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इन जिलों में खास सख्ती
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को सतर्क कर दिया है। खास तौर पर नेपाल से सटे बिहार के सीमावर्ती जिले सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी तेज कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और खुफिया नेटवर्क के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी थाने या पुलिस हेल्पलाइन पर दें। सुरक्षा एजेंसियां इन आतंकियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चला रही हैं।