Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर के इलाके में मंगलवार को शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एक बार फिर सुरक्षाबलों एक्शन में नजर आ रहे है। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। लगातार फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। फिर कुछ ही देर बाद दो और आतंकी को ढेर कर दिया गया है। यह एनकाउंटर शोपियां के जिनपथेर केलर इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे।
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में जम्पाथरी इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं। ये आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को चारों तरफ से घिर लिया। आतंकियों को सरेंडर करने को कहा गया और पकड़े हुए आतंकियों से पूछताछ जारी है।
#BreakingNews | जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर
➡️सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़
➡️लश्कर के 3 आतंकी मुठभेड़ में ढेर#JammuKashmir #shopian #terrorist #terrorist #PakistanBehindPahalgam #Pakistan #Trending@adgpi @BSF_India #jantantratv pic.twitter.com/JwzosusL24
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 13, 2025
आतंवादियों ने की फायरिंग
दक्षिण कश्मीर के शोपियां के शुकरू केलर इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों से घिरे आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की। हालांकि लगातार ताबड़तोड़ गोलीबारी होती रही। आखिरकार एक आतंकी को गोली लगी और वह गिर पड़ा। दो आतंकियों ने इसी दौरान भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया।
तालाश में मिले आपत्तिजनक सामान
तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में गोला-बारूद, असलहे और कई गुप्त दस्तावेज भी बरामद किेए है। आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े थे। अधिकारियों ने बताया कि अभी ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा क्योंकि इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की सूचना है।