नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को जश्न की तैयारियां जोरों पर होती हैं। घर पर पार्टी प्लान करना, दोस्तों को बुलाना और आखिरी मिनट में खाना-पीना या ग्रॉसरी मंगवाना आम बात है। ज्यादातर लोग Zomato से फूड और Blinkit से क्विक डिलीवरी पर निर्भर रहते हैं। लेकिन इस बार 31 दिसंबर को इन प्लेटफॉर्म्स से ऑर्डर करना बड़ा जोखिम भरा हो सकता है। वजह है गिग वर्कर्स की देशव्यापी हड़ताल।
देशभर के डिलीवरी पार्टनर्स, जो Swiggy, Zomato, Blinkit, Zepto, Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म्स के लिए काम करते हैं, ने 25 दिसंबर (क्रिसमस) और 31 दिसंबर (न्यू ईयर ईव) को अखिल भारतीय हड़ताल का ऐलान किया है। यह हड़ताल इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (IFATW) और तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन की अगुवाई में हो रही है। पहले से ही 25 दिसंबर को कई शहरों जैसे गुरुग्राम में डिलीवरी सेवाएं ठप हो चुकी हैं, जहां Blinkit और Zepto के ऑर्डर पूरे नहीं हो पा रहे।हड़ताल की मुख्य वजहें हैं डिलीवरी बॉयज की गिरती कमाई, लंबे काम के घंटे, एक्सीडेंट इंश्योरेंस और हेल्थ कवर की कमी, पारदर्शी इंसेंटिव सिस्टम न होना और सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट्स की मांग। त्योहारों के पीक सीजन में जहां ऑर्डर सबसे ज्यादा होते हैं, वहां वर्कर्स को सबसे ज्यादा दबाव झेलना पड़ता है, लेकिन उनकी मांगें अनसुनी रहती हैं। सरकार ने हाल ही में गिग वर्कर्स को औपचारिक मान्यता देने वाले नए श्रम सुधार लागू किए हैं, लेकिन उनका प्रभावी क्रियान्वयन नहीं हुआ है।
अगर आप 31 दिसंबर को Zomato या Blinkit से ऑर्डर करते हैं, तो देरी, कैंसिलेशन या पूरी तरह डिलीवरी न मिलने का खतरा है। न्यू ईयर पार्टी का मूड खराब हो सकता है – खाना ठंडा पहुंचे, सामान न आए या सरचार्ज ज्यादा लगे। मेट्रो शहरों से लेकर टियर-2 शहरों तक असर पड़ने की आशंका है।
सुझाव: पहले से ही जरूरी सामान खरीद लें, लोकल मार्केट से शॉपिंग करें या घर पर ही कुछ बनाएं। डिलीवरी वर्कर्स की मांगें जायज हैं, उनका समर्थन करें। सुरक्षित और खुशहाल नए साल की शुभकामनाएं!








