Asaduddin Owaisi News : भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान पर जमकर बरस रहे हैं। वह अपने भाषणों से पाक की खुलकर बखिया उधेड़ दी है। लेकिन अब एक बात को लेकर ओवेसी खफा-खफा नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि क्रिएटर ने पैगम्बर मोहम्मद का अपमान किया है। इस मसले पर अब औवैसी की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी की मांग
पाकिस्तान और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर शर्मिष्ठा ने हाल ही में एक वीडियो बनाया था। शर्मिष्ठा ने इस वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। वायरल वीडियो पर ओवैसी ने कहा, कि “मैं महाराष्ट्र सरकार से यह कहना चाहता हूं कि एक मोहतरमा हैं। वह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के लिए अनाप शनाप बक रही। इस बारे में जब वारिस पठान और लोगों ने शिकायत की तो कहा मुझे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से किसी ने गाली दी तो वीडियो बना दिया। मैं महाराष्ट्र सरकार को कहना चाहता हूं कि उन पर कार्रवाई होनी चाहिए और गिरफ्तारी भी।”
धर्म के अपमान का लगाया गया आरोप
हाल के दिनों में पाकिस्तान के विरोध में शर्मिष्ठा ने कई वीडियो बनाए थे। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी वीडियो बनाया था। लेकिन शर्मिष्ठा के अधिकतर वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। जिसके बाद शर्मिष्ठा पर धर्म के अपमान का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार से औवैसी से गिरफ्तारी की मांग की है।