Indian Railways Cancelled Trains: भारत में हर रोज लाखों की संख्या में यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं। यात्रियों के सफर को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई नियमों को बना रखा हैं। भारत में गर्मियों के मौसम के कारण कुछ ट्रेनें को रद्द कर दी जाती हैं। भारतीय रेलवे की तरफ से यह निर्णय लिया जाता हैं। इसके अलावा यात्रियों को सफर करते समय ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसे देखते हुए रेलवे द्वारा देशभर में हजारों ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें देश के प्रमुख शहरों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करती हैं। भारतीय ट्रेनें यात्रा का काफी किफायती और सुविधाजनक साधन हैं।
उत्तरी राज्यों ने कैंसिल की ट्रेनें
भारत में इन दिनों बहुत गर्मी हो रही है। खास तौर पर उत्तरी राज्यों में तो बहुत ज्यादा गर्मी होती हैं। जिसके कारण लोग घूमने जाने का प्लेन बनाते हैं। घूमने जाने के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन से घूमने का प्लेन बनाते हैं क्योंकि ट्रेन यात्रा काफी किफायती और सुविधाजनक साधन होता हैं, लेकिन कई बार ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि रेलवे की ओर से कई कारणों के चलते ट्रेनें कैंसिल भी हो जाती हैं जैसा कि मई के महीने में भी हुआ है। कई बार कुछ कारणों के चलते भारतीय रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाता है। इससे सफर करने वाले कई यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या 18113- टाटानगर से बिलासपुर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18114- बिलासपुर से टाटानगर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18109- टाटानगर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी
ट्रेन संख्या 18110- टाटानगर एक्सप्रेस
यह ट्रेन निम्नलिखित तारीखों को कैंसिल रहेंगी
ट्रेन संख्या 18113 तारीख 19 मई, 24 मई, 25 मई, 26 मई, 27 मई, 28 मई और 29 मई 2025 को कैंसिल रहेंगी
ट्रेन संख्या 18114 तारीख 15 मई, 20 मई, 25 मई, 26 मई, 27 मई, 28 मई, 29 मई और 30 मई 2025 को कैंसिल रहेंगी
ट्रेन संख्या 18109 तारीख 11 मई से 26 मई को कैंसिल रहेंगी
ट्रेन संख्या 18110 तारीख 11 मई से 26 मई 2025 तक कैंसिल रहेंगी