AAP Prabhari and Sah Prabhari List: आम आदमी पार्टी ने गुरूवार 22 मई की सुबह कई प्रभारियों और सह-प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने उत्तर-प्रदेश एक लिस्ट जारी करते हुए उत्तर-प्रदेश से केरल तक दिल्ली APP नेताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए बधाई दी है।
आप ने बनाए नए प्रभारी-सह प्रभारी
आप ने इस लिस्ट को अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर शेयर की है। लिस्ट के अनुसार जीतेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश का प्रभारी, ऋतुराज गोविंद को हिमाचल प्रदेश प्रभारी, महेंद्र यादव को उत्तराखंड प्रभारी, धीरज टोकस को राजस्थान का प्रभारी और प्रकाश जरवाल को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया है।
सभी साथियों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं.. pic.twitter.com/QMGQjp18pM
— Atishi (@AtishiAAP) May 22, 2025
आतिशी ने दी सभी को बधाई
इसके अतिरिक्त कई और नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आतिशी ने आम आदमी पार्ची की तरफ से प्रभारियों और सह-प्रभारियों की लिस्ट शेयर करते हुए नवनियुक्त नेताओं को बधाई थी। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिस्ट शेयर कर लिखा “सभी साथियों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं”
आप का नया छात्र संघ
वहीं हाल ही में आम आदमी पार्टी ने एक और बड़ा फैसला लिया है। आप की नवगठित छात्र शाखा एसोसिएशन ऑप स्टूडेंट्स फॉर ऑल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) ने दिल्ली के विश्वविद्यालयों में अपनी पहुंच बढ़ाने की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी का छात्र शाखा बनाने की पाछे का मकसद युवाओं पर अपनी पकड़ को मजबूत करना है।















