Donald Trump News : अमेरिका को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार, 21 मई को एक बार फिर अपने दावे को दोहराया। उन्होंने अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि “भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को व्यापार के माध्यम से सुलझाया गया है।” ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बैठक के दौरान ओवल ऑफिस में कहा कि “अगर आप देखें तो हमने पाकिस्तान और भारत के साथ क्या किया। हमने उस पूरे मामले को सुलझा दिया है। मुझे ऐसै लगता है कि मैंने इस पूरे मामले को व्यापार के माध्यम से सुलझाया है।”
#BreakingNews | डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया सीजफायर का क्रेडिट
➡️ भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लिया
➡️ मैंने इसे ट्रेड से सुलझाया-डोनाल्ड ट्रंप @realDonaldTrump #INDAI #Pakistan #LatestNews #breakingnews #HindiNews #jantantratv #Jtv pic.twitter.com/GTBcsshH2t
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 22, 2025
ट्रंप ने फिर लिया सीजफायर का क्रेडिट
उन्होंने कहा कि “अमेरिका, भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ एक बड़ा सौदा करने वाला है। मुझे यह कहने में नफरत हो रही है कि एक तरफ हमने यह मुद्दा सुलझाया, लेकिन दो दिन बाद कुछ हुआ और उन्होंने कहा कि यह ट्रंप की गलती है।”
“भारत मेरा दोस्त” – डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “यदि आप देखें कि हमने पाकिस्तान और भारत के साथ क्या किया, तो हमने वह सब सुलझा लिया, और मुझे लगता है कि मैंने इसे व्यापार के माध्यम से सुलझाया। हम भारत के साथ एक बड़ा सौदा कर रहे हैं। हम पाकिस्तान के साथ एक बड़ा सौदा कर रहे हैं। किसी को शूटिंग के लिए आखिरी व्यक्ति होना था। लेकिन शूटिंग बद से बदतर होती जा रही थी। पाकिस्तान में कुछ उत्कृष्ट लोग और वास्तव में अच्छे नेता हैं, और भारत मेरा दोस्त है।”
बता दें कि, यह पहली बार नहीं है कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट लिया हो। वह इससे पहले भी भारत-पाकिस्तान के आधिकारिक घोषणा से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट तक दावा किया था कि, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर में अमेरिका ने बड़ी भूमिका अदा की है।
10 मई को हुआ सीजफायर
भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। यह कार्रवाई 22 अप्रेल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। इसके बाद 8, 9, 10 मई दोंने देशों के बीच तनावपुर्ण स्थिति रही। दोनों देशों के बीत चार दिन तर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए। जिसके बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम पर सहमति जताई।