Anuradha Fraud Marriage News: राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह मामला इन दिनों पूरे देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। एक मासूम चहरे वाली महीला, जिसने केवल 7 महीनों में 25 से ज्यादा शादियां की और हर बार पति को लूटकर फरार हो गई। राजस्थान की इस ‘लुटेरी दुल्हन’ को पुलिस ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है। इस मासूम चहरे वाली दुल्हन का नाम अनुराधा है। वह पहले शादियां करती और हर बार कुछ ही दिनों के भीतर जेवर, नगद और मोबाइल लेकर फरार हो जाती थी। अब यह लुटेरी दुल्हन पुलिस के कब्जे में आ गई है।
पुलिस के कब्जे में लुटेरी दुल्हन
मानटाउन थाने के एएसआई मीठा लाल यादव ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि “विष्णु शर्मा” नाम के एक युवक ने 3 मई के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि शादी का झांसा देकर दलाल और महीला ने 2 लाख रूपये ठग लिए। पहले उसे अनुराधा की तस्वीर दिखाई और फिर कोर्ट में शादी करवा दी गई। लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद अनुराधा घर का नगदी, गहने और मोबाइल लेकर फरार हो गई। जिसके बाद पुलिस ने अनुराधा के लिए एक जाल बनाया और बोगस ग्राहक बनाकर एक कांस्टेबल के माध्यम से आरोपी महिला से संपर्क किया। एक दलाल ने उसे कुछ महिलाओं की तस्वारें दिखाई जिसमें अनुराधा शामिल थी। जैसे ही अनुराधा का पता लगा पुलिस ने तुरंत छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।”
7 महीनों में 25 लोगों से शादी
पुलिस को पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारी मिली, जिसे सुन हर कोई दंग रह गया। अनुराधा ने पिछले 7 महीनों में लगभग 25 लोगों से शादी की थी। वह हर 8वें दिन नए दुल्हे की तलाश करती। फिर हर शादी के कुछ ही दिन बाद घर से गहने, नकदी और मोबाइल फोन लेकर नौ दो ग्यारह हो जाती। इस धंधे में वह काफी समय से शामिल थी।
पूरी गैंग का हुआ पर्दाफाश
इस गैंग का काम पुरी तरह से प्लेनिंग के साथ होता था। इस गैंग को ऑपरेट भोपाल से किया जा रहा था और इस गैंग में एक नहीं कई लुटेरी दुल्हन शामिल थी। जो शादी के नाम पर दुल्हों को लूटकर फरार हो जाती थी। गिरोह में रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और जुर्जन नामक लोग शामिल थे। यह एजेंट बनकर भोले-भाले लड़कों या उनके परिवारों को फंसाते थे। लड़कियों की फोटो दिखाकर 2 से 5 लाख रुपये में सौदा किया जाता था। पैसे लेकर ही कोर्ट मैरिज कराई जाती थी। फिर हर बार ‘दुल्हन’ गहने और नकदी लेकर रफूचक्कर हो जाती।
अनुराधा के ससुर ने खोली पोल
अनुराधा के ससुर रामभवन ने उसके राज से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि बेटे विशाल ने 2018 में अनुराधा के साथ लव मैरिज की थी। जिसके बाद वह रोजगार की तलाश में बाहर कमाने चले गए। लवमैरिज के बाद घर से पूरी तरह से नाता टूट चुका था। उन्हें हमसे कोई मतलब नहीं रह गया था। विशाल ने आज तक कभी फोन नहीं किया। वह कहां है इस बात की हमें कोई जानकारी नहीं है। वो जिंदा भी है या नहीं, हमें कुछ नहीं पता। फिलहाल पुलिस आरोपी अनुराधा से पूछताछ कर रही है। साथ ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस को शक है कि इस गैंग ने कई राज्यों में लोगों को अपना शिकार बनाया है।