India Pakistan Tension: विदेश मंत्री एस जयशंकर की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंधित एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को उन्हीं की टिप्पणी को लेकर घेरा है। कांग्रेस नेता ने विदेश मंत्री को निशाना बनाते हुए कहा है कि पाकिस्तान को पहले ही क्यों हमले की जानकारी दी गई। इस मसले पर निशिकांत दुबे ने एक डॉक्यूमेंट पेश कर एक्स पर शेयर किया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 1991 में एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। इसके तहत दोनों ही देश सेना के अभ्यास को लेकर पहले ही एक-दूसरे को जानकारी दे देंगे। दोनों देश सेना की मूवमेंट को लेकर भी जानकारी शेयर करेंगे।
बीजेपी और कांग्रेस नेता में किस बात पर बहस?
राहुल गांधी और कांग्रेस नेता पिछले कुछ दिनों से जयशंकर के एक बयान का हवाला देते हुए बार-बार यह आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत से पहले ही इसकी जानकारी पाकिस्तान को दे दी थी। हालांकि विपक्षी दल ने आरोप लगाया है कि इस अभियान के शुरू होने से पहले ही इसकी जानकारी पाकिस्तान को देने से भारत के राष्ट्रीय हितों एवं सुरक्षा का नुकसान हुआ तथा पाकिस्तान में मौजूद मसूद अजहर समेत कई खूंखार आतंकवादी बचने में कामयाब रहे है।
निशिकांत दुबे ने समझौते को लेकर क्या बोले?
निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट के जरिए कांग्रेस को निशाना बनाया है। उन्होंने लिखा, ”राहुल गांधी जी यह आपकी बनाई हुई सरकार के समय का समझौता है। 1991 में आपकी पार्टी समर्थित सरकार ने यह समझौता किया कि किसी भी आक्रमण या सेना के मूवमेंट की जानकारी का आदान प्रदान भारत व पाकिस्तान एक दूसरे से करेगा। क्या यह समझौता देशद्रोह है? कांग्रेस का हाथ पाकिस्तानी वोट बैंक के साथ ,विदेश मंत्री एस जयशंकर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी आपको शोभा देता है?”