India Test Captain News : भारतीय टीम का नया कप्तान कौन होगी? इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। जानकारी के मुताबिक कप्तानी की रेस में सबसे आगे शुभमन गिल चल रहे हैं। BCCI आज किसी भी वक्त इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया और कप्तान का ऐलान कर सकती है। इस बीच भारत के पूर्व क्रीकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने हेड कोच गौतम गंभीर को सलाह दी कि गिल को कप्तान बनाया जा सकता है, इसे ज्यादा प्रोटेक्ट करने की आवश्यकता नहीं है।
गौतम गंभीर को मिली नसीहत
इससे पहले भी गौतम गंभीर शुभमन गिल को सपोर्ट कर चुके हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा “मैं गिल के गेम का प्रशंसक हूं, लेकिन बतौर बल्लेबाजी। अगर आप इन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाना चाहते हैं को ओपनिंग या फिर 3 नंबर पर भेजिए। उसके बाद उन्हें बहुत ज्यादा ‘प्रोटेक्ट’ करने की जरूरत नहीं है। फिर परखना होगा कि वह किस तरह के कप्तान बनते हैं। हमें उनमें एक साल का इन्वेस्ट करें और औपनिंग करवाएं। यह नहीं होना चाहिए कि उन्हें विराट कोहली की जगह दोबारा से परखा जाए। आप ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि यह बहुत गलत बात होगी।”
नंबर-4 पर खेल सकता है ये खिलाड़ी
सिद्धू के मुताबिक, एक अच्छे खिलाड़ी और कप्तान को रक्षण की जरूरत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सरफराज खान गए थे, मैं श्रेयस अय्यर को खिलाऊंगा। लेकिन अगर आप करुण नायर को टीम में शामिल कीजिए। सिद्धू ने केएल राहुल को नंबर-4 पर खिलाने की सलाह दी है। बता दें कि यह नंबर बेहद अहम है क्योंकि अब तक विराट कोहली चौथे क्रम पर बैटिंग कर रहे थे।