Indus Water Treaty News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने भारत के सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया था। जिसकी वजह से पाकिस्तान को पानी की बूंद-बूंद तरसना पड़ रहा है। पानी की किल्लत से परेशान पाकिस्तान अब भारत के आगे गिड़गिड़ा रहा है। पाकिस्तान की सरकार भारत के साथ सिंधु जल समझौते और कश्मीर मुद्दे पर बात करना चाहती है। हालांकि भारत पहले ही साफ तौर पर कह चुका है कि अगर अब कोई बात होगी तो वह केवल आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर होगी।
भारत के सामने झुके शहबाज
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ईरान की यात्रा पर हैं। शहबाज ने सोमवार, 26 मई को तेहरान में ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को दौरान कहा कि “पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है।” सिंधु जल समझोता स्थगित होने और ऑपरेशन सिंदूर से मात खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शहबाज ने ईरान में भी कश्मीर का राग अलापना बंद नहीं किया।
#BreakingNews | ईरान पहुंचे पाक पीएम शहबाज शरीफ
➡️ भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार
➡️ कश्मीर और जल सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की इच्छा जताई
➡️ ईरान पहुंचे पाक पीएम शहबाज शरीफ#Iran #ShahbazSharif #Pakistan #Kashmir #BREAKINGNEWS #UPDATE #TREND #NEWSTODAY #Jantantratv… pic.twitter.com/FNHgdwnmj9
— Jantantra Tv (@JantantraTv) May 27, 2025
पीएम मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि “अगर पाकिस्तान इसी तरह से आतंकवाज को समर्थन देना जारी रखेगा तो उसे एक-एक पैसे के लिए भीख मांगनी होगी। पाकिस्तान को भारत के हक का एक भी बूंद पानी नहीं मिलेगा। भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को बहुत महंगा पड़ेगा और यह भारत का दृढ़ संकल्प है इसे कोई भी वैश्विक दबाव बदल नहीं सकता।