Shashi Tharoor News : भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर को लेकर 10 मई को सहमति बन गई थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी तक कई बार सीजफायर का क्रेडिट ले चुके हैं। ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका की वजह से सीजफायर पर सहमति बनी थी। वहीं इस मामले पर अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “हमें समझाने की जरूरत नहीं है।“
भारतिय डेलिगेशन पहुंचा ब्राजील
दरअसल शशि थरूर इस समय भारतिय डेलिगेशन के एक ग्रुप का नेतृत्व कर रहे हैं। उनका डोलिगेशन अभी ब्राजील पहुंचा हुआ है। थरूर ने ब्राजील के उपराष्ट्रपति गोराल्डो अल्कमिन से मुलाकात की। इस दौरान उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन ने डेलिगेशन की ब्राजील यात्रा को लेकर खुशी जाहिर की।
सीजफायर मामले पर बोले शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान को IMF द्वारा दिए गए बेलआउट पैकेज पर कहा, “हम किसी भी देश के विकास से ईर्ष्या नहीं करते हैं, अगर यह पैसा वास्तव में लोगों को गरीबी से बाहर निकालने या विकास के मुद्दों से निपटने में मदद करने के लिए खर्च किया जाता है। हम क्यों आपत्ति करेंगे? हम मानवीय हैं।
“यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण होगा”
उन्होंने आगे कहा कि “अगर वह पैसा पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करने, हम पर हमला करने के लिए खुद को हथियारबंद करने आदि में और अधिक संसाधनों को लगाने में सक्षम बनाता है, तो यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण होगा।“
थरूर ने कहा कि “मुझे उम्मीद है कि विश्व बैंक और IMF, दोनों ही ऐसे निकाय हैं जिन पर भारत का कुछ प्रभाव है। मुझे आशा है कि वहां हमारे राजनयिकों द्वारा उन दोनों को बताया जाएगा कि यह सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सुरक्षा उपाय करना अत्यंत महत्वपूर्ण है कि यह धन केवल उसी तरह खर्च किया जाए जिस तरह से इसे खर्च किया जाना चाहिए।“