Owaisi on Pakistan Terrorism News : AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी विदेश में पाकिस्तान के आतंकवाद की पोल खोलकर वापस लौट चुके हैं। वह भारतीय बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा पर निकले थे। इन मुस्लिम देशों में जाकर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के आतंकी फंडिंग पर करारा प्रहार किया है। अब भारत वापस लौटने के बाद एक बार उन्होंवे पाकिस्तान पर फिर निशाना साधा है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह हर बार कि तरह भाजपा का विरोध करते रहेंगे।
पाकिस्तान पर ओवैसी का निशाना
ओवैसी ने भारत लौटकर कहा कि “प्रतिनिमंडल के दौरे के दौरान वह जिन भी देशों मे गए, वहां से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हमने पाकिस्तान के आतंकवाद को लेकर बहुत सी बातें बताई। उन लोगों का बिहेवियर काफी पॉजिटिव था। बाहर के मुल्कों ने पूछा कि हम पाकिस्तान से सीधे तौर पर बात क्यों नहीं करते हैं?” इस सवाल का जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा कि “हमने उनको बताया कि 26/11 में जब हमने उनसे बात की, पठानकोट हुआ, हमने उनके आईएसआई के लोगों को बुलाया लेकिन क्या हुआ? कुछ नहीं हुआ? हमारे पास प्रूफ है, प्रूफ ये है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जो ई-मेल के जरिए TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली, वो दोनों ई-मेल पाकिस्तान मिलिट्री कैंटोनमेंट के आसपास से किए गए थे। लेकिन पाकिस्तान इससे हर बार इंकार करेगा?”
“हम भाजपा की मुखालफत करते रहेंगे”
वहीं जब ओवैसी से पूछा गया कि विपक्ष देश में कुछ और बात कर रहा है और विदेश में कुछ और तो उन्होंने कहा “हम हमेशा से भाजपा की मुखालफत करते आएं हैं और आखिरी दम तक करते रहेंगे। हम विदेश क्यों गए? हम क्या भाजपा के लिए विदेश गए। क्या हम पीएम मोदी के लिए गए? हम सिर्फ भारत देश के लिए गए और भारत की आवाज को दूनिया के सामने रखने गए। हमने पाकिस्तान की नापाक हरकतों को पूरी दुनिया के सामने रखा। किसी एक शख्स के लिए हम दूसरे देशों के दौरे पर नहीं गए।”
FATF लिस्ट में पाकिस्तान को डालने की मांग
ओवैसी ने आगे कहा कि “उन्होंने MENAFATF देशों से अपील की कि वे भारत की उस कोशिश में साथ दें, जिसके तहत पाकिस्तान को फिर से FATF (Financial Action Task Force) की ग्रे लिस्ट में डाला जा सके।”






 
  
  
  
  
 



 
                                









 
			




































































 
			
 
                                








 
							
 
  
  
 