Coronavirus in India News : देशभर में वायरस के बढ़ते केस को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस बार कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है। इस नए VARIANT का नाम Covid-19 JN.1 है। इस साल अब तक भारत में कोरोना के 6133 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 59 मरीजों की मौत भी हो गई है। इनमें से ज्यादातर ऐसे मरीज थे, जो पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। बता दें कि जनवरी 2025 से अब तक कुल 5484 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं विशेषज्ञों के मुताबिक भले ही मामले कम हों, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है
कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6133 हो गई है। वहीं अब तक 6237 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थय हो चुके हैं। इस साल देश में कुल 760 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 391 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
केरल कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित
बता दें कि केरल में बीते दिन एक मरीज की मौत हुई है। मरीज स्टेज 4 फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित था। महाराष्ट्र में 63 साल के व्यक्ति की मौत हुई, जिन्हें पहले से हाई ब्लड प्रेशर की बिमारी थी। तमिलनाडु में एक 79 वर्षीय मरीज की जान गई। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 87 लोग कोरोना से ठीक हुए, जबकि 7 मरीजों की मौत हुई। यहां कुल एक्टिव केस 665 हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य की बात करें तो वह केरल है। इस समय केरल में सबसे ज्यादा 1806 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 8 जून 2025 सुबह 8 बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से अब तक कुल 5,484 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 5755 एक्टिव केस सामने हैं। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना से 59 लोगों की मौत हुई है।