Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इस जानकारी के बाद केस का पूरा रूख ही पलट चुका है। मेघालय में 23 मई को विवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी से लापता थे। इस केस में मणिपुर पुलिस ने पत्नी सोनम रघुवंशी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बरामद किया है। उसे शुरुआती इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।
सोनम ने ही बनाया था हत्या का प्लान
शिलांग पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। सोनम और कातिलों ने मिलकर ही शिलांग जाने का प्लान बनाया था। फिलहाल पुलिस सोनम और आरोपियों से पुछताछ कर रही है। दरअसल राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद लंबे समय से लापता सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक, सोनम ने अपने परिजनों को खुद कॉल किया था। इसकी जानकारी घरवालों ने इंदौर पुलिस को दी, जिसके बाद सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। सोनम के साथ तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनमें दो मध्य प्रदेश और एक यूपी का रहने वाला है। वहीं, एक अन्य की तलाश जारी है।
मेघालय के सीएम ने किया पोस्ट
इसकी जानकारी मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने ट्वीट किया, “राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।”
#BreakingNews | ‘सोनम की तरफ से हत्यारों को सुपारी देने की आशंका’
➡️राजा रघुवंशी केस में मेघालय DGP का बयान #RajaRaghuvanshicase @MeghalayaPolice #CMSangma #Jantantratv #jtv #Breakingnews #update #trend #update pic.twitter.com/WyJkmXybtZ
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 9, 2025
सोनम रघुवंशी के पिता ने दी जानकारी
सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा, “शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी और वहां(मेघालय) की सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया। पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से ले जाया गया। मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं। मेरी बेटी ऐसा काम क्यों करेगी (अपने पति को मार डालेगी)? मेघालय पुलिस पूरी तरह झूठ बोल रही है। मैं गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की अपील करता हूं। मेरी बेटी 100% बेगुनाह है।”
शनिवार 07 जून, 2025 को एक टूर गाइड ने बताया था कि इंदौर के हनीमून कपल राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम के साथ, उस दिन तीन अन्य लोग भी मौजूद थे। जब मेघालय के सोहरा में लापता हुए।
#Breaking_News | राजा रघुवंशी केस में बड़ा अपडेट
➡️ मेघालय पुलिस को मिली बड़ी सफलता
➡️ मेघालय के सीएम संगमा ने दी जानकारी
➡️ ‘तीन हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार’#RajaRaghuvanshicase @MeghalayaPolice #CMSangma #Jantantratv #jtv #Breakingnews #update #trend #update… pic.twitter.com/s0xZpCCRnu
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 9, 2025
हनिमून के दौरान हुए थे गायब
इंदौर के एक जोड़े, राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी, ने 11 मई, 2025 को शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए शिलांग का दौरा किया। 20 मई को मेघालय पहुंचने के बाद, 23 मई को परिवार से उनकी आखिरी बार बात हुई। इसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए। उनकी किराए की स्कूटी सोहरारिम इलाके में लावारिस हालत में मिली। 2 जून को वेई सॉडोंग झरने के पास एक खाई में राजा का शव मिला। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। सोनम का कोई पता नहीं चल रहा था, जिससे परिवार को अपहरण या तस्करी की आशंका होने लगी। अब सोनम के गाजीपुर में मिलने के बाद उम्मीद है कि जल्द पता चल सकेगा कि शिलांग में उनके साथ क्या हुआ था और राजा की मौत कैसे हुई।