Pushpak Express Train Accident News : महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के कल्याण में एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। कल्याण जंक्शन पर सोमवार (9 जून) को पुष्पक एक्सप्रेस से पांच यात्री गिर गए हैं। जानकारी के मुताबिक, जब ट्रेन कल्याण जंक्शन पर रूकी तभी रोज दफ्तर जाने वाले लोग इसमें चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान ज्यादा भीड़ के कारण धक्का-मुक्की होने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।
5 लोग की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, यह लोग रोजाना अपने-अपने दफ्तर जाने के लिए ट्रेन का सफर करते हैं। सभी सभी इस ट्रेन में चढ़कर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (CST) की तरफ जाते हैं। सोमवार, 9 सोमवार को ऑफिस आवर्स के दौरान भीड़ बड़ गई। जैसे ही ट्रेन आई धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।
सेंट्रल रेलवे ने जारी किया बयान
सेंट्रल रेलवे ने बयान जारी कर लिखा “ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर CSMT की ओर जा रहे कुछ यात्री ट्रेन से गिर गए। दुर्घटना का कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ माना जा रहा है। रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। दुर्घटना की जांच शुरू हो गई है। घटना से स्थानीय सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।”