Delhi Fire News : देश की राजधानी दिल्ली के जनपथ रोड पर स्थित सीसीएम बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली है। आग की लपटों से बिल्डिंग को घेर लिया है। आसमान में दूर-दूर तक धुएं के गुब्बार उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। सभी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। दिल्ली फायर सर्विसेज के मुताबिक, फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लग सका है। फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है।