Corona Virus News: कोरोना वायरस एक बार फिर भारत में अपने पैस पसार चुका है। देश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। महाराष्ट्र में शनिवार, 14 जून को कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए हैं। जिससे बाद इस साल कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,967 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस जानलेवा वायरस की वजह से दो और मरीजों की मौत हो गई है। जिसके बाद कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या कुल 27 हो गई है। हालांकि इनमें से 26 मरीजों को पहले से कई अलग-अलग बीमारियां थीं।
महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना के मामले
बता दें कि नए मामलों में से 24 मुंबई, 11 पुणे, 5 ठाणे, 3 पिंपरी-चिंचवड, 2-2 नागपुर, पुणे ग्रामीण, सांगली और रायगढ़ में दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2025 से अब तक राज्य में कुल 21,067 कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें से इस साल मुंबई से अब तक 829 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 823 मई महीने में ही दर्ज किए गए थे। विभाग के अनुसार, ज्यादातर मरीजों में वायरस के लक्षण हल्के देखें गए हैं।”
24 घंटों में 269 नए मामले आए सामने
भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 7,400 तक पहुंच गई है। स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 269 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 9 लोगों की मौत हो गई है। केरल और कर्नाटक में सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि दिल्ली से कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, नए वेरिएंट्स जैसे NB.1.8.1 और LF.7 के कारण संक्रमण फैलने की गति बढ़ी है। हालांकि अधिकांश मामलों में लक्षण हल्कें हैं। मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो पूरे देश में फिलहाल 7400 कोरोना के एक्टिव केस हैं। 1 जनवरी से लेकर अभी तक पूरे देश में कुल 11967 लोग इस वायरस की चपेट में आकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाइडलाइन भी जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने “लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रहे हैं, ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। अगर किसी शख्स को कोरोना के लक्ष्ण दिखाई दें तो वह तुरंत टेस्ट करवाएं।”















