Shivangi Joshi Faced Discrimination: टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से शिवांगी जोशी हर घर मैं अपनी पहचान बना चुकी है। घर-घर में लोग उन्हें जानते है और खूब प्यार लुटाते हैं। शो में शिवांगी ने हिना खान की बेटी नायरा का किरदार निभाया था। इस शो ने उन्हें खूब सारा फेम और शोहरत दी। शिवांगी इस शो से घर-घर में मशहूर हो गई। एक्ट्रेस अब जल्द एकता कपूर के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन में नजर आने वाली है। इस शो में उनके साथ हर्षद चोपड़ा नजर आने वाली हैं।
शिवांगी जोशी संग हुआ भेदभाव
शिवांगी ने हाल ही में बताया था एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उन्होंने भेदभाव झेला है। उन्हें एक पॉपुलर डिजाइनर ने ड्रेस देने से मना कर दिया था। पिंकविला के साथ हुई बातचीत में शिवांगी ने बताया था कि “कुछ समय मुझे कुछ चीजों का काफी बुरा लगा था। फिर मैंने सोचा चलों ठीक है। यही उनका काम है और वह यही करना चाहते हैं। पहले हम सिर्फ सुना करते थे कि बड़े डिजाइनर्स टीवी स्टार्स को अपने आउटफिट्स नहीं देते, वह सिर्फ बॉलीवुड को देते है। इस तरह की चीजें काफी चल रही थी।”
उन्होंने आगे कहा कि “2 डिजाइनर्स हैं जो शुरू में टीवी एक्टर्स बुला-बुला के अपने आउटफिट देते थे। लेकिन अब वह लोग भी कहते हैं कि हम टीवी एक्टर्स को आउटफिट नहीं देते। हम सिर्फ फिल्म एक्टर्स, बॉलीवुड और इधर फोकस ज्यादा है। तब मुझे पता लगा कि अभी भी इस तरह की चीजें चल रही हैं। यह हाल ही में मेरे साथ हुआ, मुझे यह चीजें काफी बुरी लगी थी। मुझे फील हुआ कि जितनी रीच टीवी एक्टर्स की है उतनी शायद कई बॉलीवुड एक्टर्स की भी नहीं है। हमें इस तरह की चीजों को बदलने की जरूरत है।”