Iran-Israel Conflict NewsUpdate : ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष अब युद्ध की तरफ बढ़ता जा रहा है। यहां तक की मीडिया संस्थान भी युद्ध की चपेट में आ चुके हैं। कल सोमवार, 16 जून को ईरान की राजधानी तेहरान में एक अप्रत्याशित हमला हुआ। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने ईरान के सरकार मीडिया चैनल पर बमबारी कर दी। यह हमला उस दौरान हुआ जब ईरान की एक महिला एंकर लाइव प्रसारण कर रही थीं। माके का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हमले के बाद एंकर घबरा जाती हैं और कैमरे के सामने धूल और मलबे का गुबार कैमरे के आगे छा गया।
#BreakingNews | इजराइल का ईरान के सरकारी टीवी मुख्यालय पर हमला
➡️लाइव न्यूज प्रसारण के दौरान बमबारी#Iran #Israel #Iran #IsraelIranWar #Jantantratv #JTV #HindiNews #Latestnews #jantantratv pic.twitter.com/GDuPhSbM6X
— Jantantra Tv (@JantantraTv) June 17, 2025
सरकारी मीडिया चैनल पर बमबारी
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस हमले के जरिए ईरान ने इजरायल के साफ-साफ संदेश देने की कोशिश की है कि अब हमले सिर्फ सैन्य ठिकानों तक सीमित नहीं रह गए हैं। इससे पहले भी इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने ईरान को चेतावनी दी थी कि सरकारी रेडियो और टीवी नेटवर्क ने अगर इसी तरह से दुष्प्रचार फैलाना जारी रखते हैं। यह हमला काफी गंभीर माना जा रहा है। क्योंकि युद्धों में मीडिया संस्थानों को अब तक ‘निषिद्ध’ लक्ष्यों में शामिल किया जाता रहा है। लेकिन इस बार इजरायल ने यह पंरपरा तोड़ दी है।
ईरान के 224 नागरिकों की मौत
ईरान के सरकारी सूत्रों का दावा है कि इजरायल ने उत्तर-पूर्वी ईरान के रिहायशी इलाकों में भी बमबारी की, जिसमें अब तक 224 नागरिकों की मौत हो चुकी है। इस हमले में कई पत्रकारों के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है। ईरान के मुताबिक, इजरायल ने उनके संचार तंत्र और सतह पर मार करने वाली मिसाइल डिप्लॉयमेंट साइट्स को भी बड़े पैमाने पर निशाना बनाया है। इसके जवाब में, ईरान भी इजरायल पर लगातार मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है। इजरायल की आर्थिक राजधानी तेल अवीव समेत बेनेई ब्राक जैसे शहरों में भारी बमबारी की वजह से काफी नुकसान हुआ है। अब तक 24 इजरायली नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है।
ईरान में युद्ध की वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पुर्तगाल, फिलीपींस, फिनलैंड सहित कई देशों के नागरिक देश छोड़ने की तैयारी में हैं। जानकारों का मानना है कि मीडिया संस्थानों पर हमला इस युद्ध को खतरनाक अंतरराष्ट्रीय मोड़ की तरफ ले जा सकता है। दूसरी ओर, ईरान ने भी इजरायली मीडिया नेटवर्क को चेतावनी दी है कि यदि उनका “प्रोपेगेंडा” जारी रहा तो वे भी ईरानी हमलों के निशाने पर आ सकते हैं।