Donald Trump-Asim Munir Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज बुधवार, 18 जून के दोपहर के लंच टाइम में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल आसीम मुनीर से मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने इस मुलाकात की जानकारी बुधवार के व्हाइट हाउस के कार्यक्रम में दी गई। ट्रंप और मुनीर की ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात थे। अभी भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। दोनों की इस मुलाकात ने कई सवाल खड़े किए हैं। हाल ही में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को वैश्विक मंच पर मजबूती से रखा है। ट्रंप और पाकिस्तान के आर्मी चीफ की ये मुलाकात भारत के लिए बेहद दर्दनाक साबित हो सकती है। क्योंकि डोनाल्ज ट्रंप के साथ भारत के काफी अच्छे संबंध है।
आसिम मुनीर-ट्रंप की मुलाकात
बता दें कि आसिम मुनीर फिलहाल अमेरिका में हैं। रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी सैन्य नेता के अपने अमेरिकी दौरे के दौरान विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से भी मिलने की उम्मीद है। आसिम मुनीर रविवार को पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे है। कथित तौर पर वह अमेरिका के साथ रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं। इससे पहले खबर थी कि पाकिस्तानी फील्ड मार्शल अमेरिकी सेना दिवस परेड में शामिल होंगे। हालांकि, अमेरिका ने इस दावे की खंडन कर दिया था। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, “यह झूठ है। किसी भी विदेशी सैन्य नेता को आमंत्रित नहीं किया गया था।”
आसिम मुनीर का हुआ जमकर विरोध
आसिम मुनीर को अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान सोमवार, 16 जून को विदेशी पाकिस्तानियों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था। उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई थी। सोमवार को जब पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर का स्वागत किया जा रहा था तो वहां मौजूद लोगों ने “पाकिस्तानियों के कातिल” और “इस्लामाबाद के कातिल” जैसे कई नारे लगाए थे। लोगों में उनके खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा सकता है। आसिम मुनीर के खिलाफ विरोध के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।