Lalu Prasad Yadav News : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने गुरुवार (19 जून, 2025) को पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएं। दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद राज्य परिषद को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंगनी लाल मंडल को आरजेडी की बिहार इकाई का प्रमुख चुने जाने की औपचारिक तौर पर घोषणा की।
लालू यादव ने की खास अपील
बिहार के आरजेडी प्रमुख ने कहा कि “आपको यह सुनिश्चिक करने के लिए काम करना चाहिए। इस बार बिहार चुनाव में नीतीश कुमार और आरएसएस को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनना चाहिए।” इस मौके पर तेजस्वी और राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। लालू यादव ने आरोप लगाया कि “आरएसएस के लोगों ने कर्पूरी ठाकुर को गाली दी और उनकी सरकार गिरा दी।” बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और ओबीसी नेता कर्पूरी ठाकुर को लालू प्रसाद और नीतीश कुमार दोनों अपना मार्गदर्शक मानते हैं। पिछले साल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया था।
तेजस्वी यादव ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
लालू के समापन भाषण से पहले तेजस्वी यादव ने भाषण दिया था। उन्होंने कहा कि “2005 से 2025, बहुत हुआ नीतीश’ का नारा दिया। इसके साथ ही तेजस्वी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से महागठबंधन की अगली सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत लगा देने की अपील की।” आरजेडी नेता ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि “जब वह सीवान में होंगे तो उन्हें अराजकता और भाई-भतीजावाद जैसे अपने पसंदीदा विषयों पर बोलने से पहले एक बार फिर से सोचना चाहिए।”