Maharashtra Masjid Loudspeaker Controversy: आज (25 जून) मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में लगभग 8:30 बजे उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मुख्यता में जरूरी बैठक हुई। बैठक मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को लेकर उठे विवाद को लेकर हुई। इस सभा में एनसीपी नेता नवाब मलिक, जीशान सिद्दीकी, सना मलिक, सिद्धार्थ कांबले, सपा विधायक अबू आजमी और एआईएमआईएम के वारिस पठान सहित डीजीपी रश्मि शुक्ला के अलावा मुंबई पुलिस के संयुक्त देवेन भारती भी सभा में मौजूद थे।
“पुलिस जबरदस्ती हटा रही है लाउडस्पीकर” – मुस्लिम संघ
मुस्लिम संघ ने पुलिस पर आरोप लगाया कि हाल फिलहाल के दिनों में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों को पुलिस बिना किसी परमीशन के हटा रही है। हाईकोर्ट ने 45 से लेकर 56 डेसिबल की सीमा ध्वनि स्तर के हेतु रखी है। लेकिन पुलिस बिना ध्वनि नापे या आगाह करे स्पीकर उतारने लग जाती है। संगठनो ने साफ-साफ कहा कि अगर मस्जिद नियमों को लांघती है तो नोटिस या फिर लाइसेंस रद्द करना चाहिए। लेकिन बिना किसी जांच के कार्यवाही करना गलत है।
अबू आजमी ने BJP नेता को दिया दोष
BJP नेता किरीट सोमैया पर इस मामले के लिए अबू आजमी ने लगाया संगीन आरोप। अबू आजमी कहते हैं की सोमैया ने ही मुस्लिम अधिक इलाकों खास तौर पर गोवंडी में पुलिस पर प्रेशर बना रखा है। संघो ने ये दावा किया है कि पुलिस सोमैया के दबाव में लाउडस्पीकर हटा रही है। यह कारण था जिस्से मुस्लिम प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से सीधी बातचीत करने का फैसला लिया।
मुस्लिम संघ यह मानता है कि महायुति सरकार में अजित पवार ही एसे नेता हैं जिन पर मुस्लिम भरोसा कर सकते हैं । संघो को आशा है कि इस मुद्दे पर भी अजित पवार न्याय करेंगे और पुलिस की मनमानी जो बताई जा रही है उस पर रोक लगाएंगे।