Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र में रानी गार्डन इलाके में 27 जून 2025 को रात करीब 8 बजे 19 वर्षीय युवक यश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में हत्या का कारण रोडरेज से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है।
चाकू मारकर की गई हत्या
यश के भाई अमन ने बताया सच
यश के भाई अमन ने बताया कि चार-पांच लोगों ने मिलकर हमला किया, जिसमें एक आरोपी ने यश के सिर पर पिस्टल भी रखी थी। गंभीर हालत में यश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि पुलिस ने दोनों संदिग्धों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, और मामले की गहन जांच जारी है।