राधिका के हत्याकांड पर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली 25 साल की नेशनल लेवल महिला टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के मर्डर केस पर लोगों का एक ही सवाल है कि आखिर पिता ने अपनी इतनी होनहार बेटी को क्यों जान से मार डाला ? अभी तक जो कहानी सामने आई है उस पर यकीन करना मुश्किल है । पुलिस जांच कर रही है पर जो भी सच सामने आ रहे है वो सभी कहानी को और ज्यादा डरावना बना रहे हैं।
पुलिस की जांच में क्या आया सामने
पुलिस की जांच में अभी तक यही सामने आया है कि दीपक ने राधिका को सिर्फ इसलिए गोलियों से छल्ली कर दिया क्योंकि राधिका को बार बार मना करने पर भी राधिका ने अकादमी बंद नहीं करी। पुलिस के सूत्रों के हिसाब से इस केस में पैसों की तंगी कोई कारण नहीं थी। दीपक आर्थिक रूप से काफी सक्षम था क्योंकि वो खुद हफ्ते के 3 लाख रुपये कमाता था। कुछ और सूत्रों से पता चला की गांव वालो के तानों के कारण दीपक का गुस्सा सातवे आसमान पर चला गया। इसी गुस्से के चलते आरोपी पिता के हाथों हुआ राधिका का कत्ल। राधिका की हत्या होने के बाद पुलिस ने दीपक को पकड़ा। दीपक को अरेस्ट करने के बाद कोर्ट भेजा गया और फिर शुक्रवार को एक दिन के रिमांड बाद आज फिर दीपक यादव की कोर्ट में पेशी है।
राधिका की माता का बयान
जिस समय राधिका के पिता वारदात को अंजाम दे रहे थे उस वक्त राधिका की माता मंजू यादव सो रहीं थी। वो कहती हैं कि “मैं कमरे में लेटी हुई थी। मुझे पता ही नहीं कैसे क्या हुआ ? यह भी नहीं जानती कि मेरे पति ने बेटी की हत्या क्यों की ?”। जब उनसे गोलियों की अवाज के बारे में पूछा गया तो वह बताती हैं कि प्रेशर कुकर के फटने जैसी अवाज आई । राधिका की माता का ये बयान भी था कि राधिका का चरित्र खराब नहीं था और उसने परिवार की कभी भी बेइज्जती नहीं होने दी।