स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल जो 7 साल से अपने पति पारुपल्ली कश्यप के साथ एक अच्छी शादी निभा रही थी अब घोषणा कर चुकी हैं कि वो और पारुपल्ली एक दूसरे से दूर हो रहे हैं और अपनी जिंदगी के अलग अलग रास्तों पर कदम रखने वाले हैं। साइना और पारुपल्ली दोनों एक ही अकादमी ,पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में ट्रेनिंग लेते थे। दोनों एक दुसरे के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में थे और दोनों ने एक दुसरे के साथ शादी करने का फैसला 2018 में लिया।
इंस्टाग्राम पर स्टोरी से दूरी का पता चला
साइना नेहवाल स्पोर्ट्स में भारत के लिए एक इंटरनेशनल आइकन हैं वह 2015 की वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग पर पहले स्थान पर आकर इतिहास रच चुकी हैं । उनके एक्स पति पारुपल्ली कश्यप वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान तक पहुंचे थे उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर लगातार बढ़िया प्रदर्शन के साथ अपनी अलग पहचान बनाई है। साइना नेहवाल ने देर रात सोशल मीडिया ऐप पर एक स्टोरी डाली उस स्टोरी में उन्होंने एक बयान घोषित किया और उस बयान में वह लिखती हैं कि’ जिंदगी हमें कभी-कभी अलग रास्तों में ले जाती है। बहुत सोच विचार के बाद मैंने और पारुपल्ली ने अलग होने का फैसला लिया है। हम एक दूसरे के लिए शांति, तरक्की और उपचार चुनते हैं। मैं उन यादों की आभारी हूं और आगे सिर्फ अच्छे की कामना करती हूं। इस दौरान हमारी निजतो को समझने के लिए और सम्मान करने के लिए धन्यवाद’ अभी तक पारुपल्ली का साइना के इस बयान के बाद कुछ सामने नहीं आया है।