Parliament Mansoon Session Day 3 : संसद में मानसून सत्र का आज तीसरा दिन भी विपक्ष के जोरदार हंगामे का भेंट चढ़ा। आज मानसून सत्र की कार्यवाही का तीसरा दिन है लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का जोरदार हंगामा शुरू हो गया और नतीजन सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक और फिर अब 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) सहित अन्य मुद्दों की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू किया जिसके चलते सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के बीच पहले 12 बजे तक स्थगित हुई और फिर हंगामे के बीच दोपहर 12 बजे शुरू हुई। पीठासीन सभापति घनश्याम तिवाड़ी ने सभी सदस्यों से शांति बनाए रखने और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की अपील की लेकिन सदस्यों का हंगामा जारी रहा और जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्षी दलों के शोर-शराबे और हंगामे के बावजूद, पीठासीन अध्यक्ष संध्या राय ने दोपहर 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू की। विपक्षी दलों की नारेबाजी और हंगामे के बीच ही सांसदों और मंत्रियों ने सदन में महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिपोर्ट पेश की। हंगामा थमता न देख, अध्यक्ष संध्या राय को सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।