लोकसभा में 28 जुलाई यानी सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा शुरू हो गई है। चर्चा को पहले दिन ही सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विपक्ष के आरोपों और सवालों के जवाब दिए। तो वही ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा का आज दूसरा दिन है ऐसे में कयास ये भी लगाई जा रही है कि आज भी सदन में पक्ष औऱ विपक्ष के बीच महासग्रांम देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज दोपहर 12 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे और ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों का जवाब भी देंगे। तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) शाम को 4 बजे समापन भाषण देंगे। सोमवार को विपक्ष के कई सवालों का जवाब रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री ने दिया। साथ ही आतंकवाद और देश की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की नीतियों एवं फैसलों पर भी सवाल उठाए।
राज्यसभा में भी आज से चर्चा की शुरुआत
वहीं, राज्यसभा( Rajyasabha) में भी आज से पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत होगी। राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) पर चर्चा के लिए आवंटित कुल 16 घंटों में से कांग्रेस को लगभग दो घंटे का समय आवंटित किया गया है, जिसके दौरान राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे( Mallikaarjun Kharge) सदन में बहस की शुरुआत करेंगे।
‘आतंक की नर्सरी का खात्मा’-राजनाथ सिंह
वहीं सोमवार को लोकसभा में बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने की। रक्षा मंत्री ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर का मकसद सीमा पार करना या क्षेत्र पर कब्जा करना नहीं था, बल्कि पाकिस्तान द्वारा वर्षों से पोषित आतंकी नर्सरियों को खत्म करना और सीमा पार हमलों में अपने प्रियजनों को खोने वाले निर्दोष परिवारों को न्याय दिलाना था।’
‘यह पूछना चाहिए दुश्मन के कितने विमान गिराए’-राजनाथ सिंह
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाने वाले विपक्ष के नेताओं को निशाने पर लेते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस अभियान में भारत के कितने विमान गिरे, यह पूछने के बजाय यह पूछना चाहिए कि देश की सेनाओं ने दुश्मन के कितने विमान गिराये और सुझाव दिया कि अभियान की सफलता पर बात की जानी चाहिए। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ‘विपक्ष के लोग पूछते रहे हैं कि हमारे कितने विमान गिरे? उनका यह प्रश्न, हमारी राष्ट्रीय जनभावनाओं का सही से प्रतिनिधित्व नहीं कर पा रहा है।’
‘हमारी सेनाओं ने आतंकवादी ठिकाने तबाह किए’-राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने एक बार भी हमसे यह नहीं पूछा कि हमारी सेनाओं ने दुश्मन के कितने विमान मार गिराए? यदि उन्हें प्रश्न पूछना ही है तो यह पूछना चाहिए कि क्या भारत ने आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया, तो उसका उत्तर है ‘हां’।