आज श्रावण शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है और इस दिन सावन का आखिरी सोमवार भी है और ऐसे में यह दिन महादेव को प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ है. पंचांग के मुताबिक, आज 4 अगस्त को पूरे दिन इंद्र योग भी रहने वाला है, जो कि 5 अगस्त को सुबह 7:24 मिनट तक रहेगा. साथ ही, आज सुबह 9:13 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र भी रहेगा. सावन का अंतिम सोमवार भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का विशेष अवसर है। ऐसे में महादेव के मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त उनका गंगा जल से जलाभिषेक कर रहे हैं। ऐसे में आज के दिन अपनी किस्मत चमकाने के लिए कुछ उपाय कर सकते है जिससे आपको अपने जीवन में सुख -समृद्धि और सफलता मिलेगी।
सावन के अंतिम सोमवार में क्या करें?
मनचाही सफलता:- अगर बहुत कोशिशों के बावजूद भी आपके परिवार के लोगों को सफलता नहीं मिल रही है, तो सावन के आखिरी सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाएं और भगवान शिव को बेल का फल अर्पित करें. साथ ही, मंदिर में बैठकर शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से परिवार के लोगों को मनचाही मनोकामना पूरी हो सकती है.
धन प्राप्ति के लिए:- अगर आप अपनी धन-संपत्ति में वृद्धि करना चाहते हैं, तो सावन के आखिरी सोमवार को इंद्र योग के दौरान स्नान के बाद एक एकाक्षी नारियल लेकर उसे अपने घर के मंदिर में रखकर भगवान शिव की पूजा करें. फिर एकाक्षी नारियल की भी उसी तरीके से पूजा कर उसे मंदिर में ही रखा रहने दें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन में बढ़ोतरी होती है.
कारोबार में उन्नति :– अगर आप अपने करियर या कारोबार में उन्नति चाहते हैं, तो सावन के आखिरी सोमवार को 11 कौड़ियों को गंगाजल से पवित्र करें। शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल, दूध और बिल्वपत्र अर्पित करें और फिर कौड़ियों को शिवलिंग के पास रखकर “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें। पूजा के बाद कौड़ियों को लाल कपड़े में बांध लें और फिर इसे अपने कार्यालय के नकदी बॉक्स या तिजोरी में रखें। मान्यता है कि यह उपाय भगवान शिव की कृपा से व्यापार में लाभ, स्थिरता और प्रगति के अवसर लाता है।
मान-सम्मान में वृद्धि:- अगर आप समाज में अपना रुतबा कायम करना चाहते हैं या लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं, तो आखिरी सावन सोमवार को शिवलिंग पर ऊँ नमः शिवाय बोलते हुए एक धतूरा और एक बेल पत्र चढ़ाएं. धार्मिक मान्यता है कि सावन के आखिरी सोमवार को ऐसा करने से आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ता है.
खुशहाल जीवन:– अगर आप अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं, तो सावन के आखिरी सोमवार की शाम घर में किसी एकांत जगह पर आसन बिछाकर बैठ जाएं और शिव जी के इस मंत्र का 11 बार जाप करें. यह मंत्र है- ‘ऊँ शिवाय नमः ऊँ’ इस मंत्र का जाप करने के बाद भगवान शिव के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लें. कहते हैं कि इससे महादेव प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते है।
#BreakingNews | मंदिरों में हर हर महादेव की गूंज
➡️ शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब
➡️ सावन का चौथा और आखिरी सोमवार आज
➡️ भगवान शिव को जल अर्पित करने पहुंचे भक्त#sawanlastsomvar2025 #shivtemple #sawansomvarpujavidhi #breakingNews #HindiNews #jantantratv #JTV pic.twitter.com/VwEg9Oj5w8
— Jantantra Tv (@JantantraTv) August 4, 2025
(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। जनतंत्र टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है। )