NUCLEAR का साथ नहीं छोड़ेगा…वो इस NUCLEAR RACE से पीछे नहीं हटेंगा…किम जोंग के आगे किसी का जोर नहीं चलेगा ऐसा लग रहा है जैसे सोए हुए शेर को अमेरिका ने फिर से जगा दिया है।उन्होने साफ कहा है कि जो सपना अमेरिका देख रहा है वो कभी पूरा नहीं होने वाला बीजिंग से लोटने के बाद किम जोंग उन अपने सबसे खतरनाक रुप में आ चुके है…और व्लादीमीर पुतिन के समर्थन के बाद इस तानाशाह की NUCLEAR को लेकर सनक परवान चढ़ रही है ।वर्ल्ड ऑर्डर बदलने के बाद किम जोंग दुनिया में तबाही के लिए मचल रहे है.इस तानाशाह की शैतानी खोपड़ी ने एक बार फिर से NUCLEAR की रट लगा ली है और एक बार फिर से NUCLEAR हथियारों की चाहत पा ली है।और ये सब हुआ है अमेरिका की वजह से ‘दरअसल अमेरिका ने ऐसी शर्तें रखी जिसके बाद ये तानाशाह आग बबूला हो गया और अमेरिका को दो टूक सुना दिया।किम जोंग ने ये साफ कह दिया कि नॉर्थ कोरिया किसी भी सूरत में NUCLEAR की रेस से पीछे नहीं हटने वाला किसी भी हाल में नॉर्थ कोरिया अपनी सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करेगा।
किम ने साफ कहा है कि नॉर्थ कोरिया के परमाणु हथियारों को छोड़ने का जो सपना अमेरिका देख रहा है, वो कभी पूरा नहीं होने वाला है।परमाणु शक्ति संपन्न होना अब उसके देश के कानून में ही स्थाई हो चुका है…नॉर्थ कोरिया ने कहा है कि ‘परमाणु हथियार से लैस देश के रूप में उसकी स्थिति उसके कानून में स्थायी रूप से निहित और अपरिवर्तनीय है ‘ प्योंगयांग डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया की वर्तमान स्थिति को बदलने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से विरोध और अस्वीकार करेगा
हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में, अमेरिका ने हमारे परमाणु हथियारों को अवैध बताकर और परमाणु निरस्त्रीकरण के बारे में चिल्लाकर एक बार फिर गंभीर राजनीतिक उकसावे की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि परमाणु निरीक्षण पर गतिरोध के बाद नॉर्थ कोरिया 1994 में IAEA से हट गया था।दावा किया कि एजेंसी का इस्तेमाल वाशिंगटन द्वारा उसकी संप्रभुता का उल्लंघन करने के लिए किया जा रहा था।
नॉर्थ कोरिया के आधिकारिक नाम का उपयोग करते हुए अब नए बयान में कहा गया कि ,प्योंगयांग डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया की वर्तमान स्थिति को बदलने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से विरोध और अस्वीकार करेगा ।
किम जोंग उन का मतलब साफ है कि ईरान वाली गलती नहीं करेगा नॉर्थ कोरिया…ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये तानाशाह बहुत जल्द NUCLEAR TEST करने वाला है…ये भी दावा किया जा रहा है कि चीन बॉर्डर से सिर्फ 27 किमी दूर सीक्रेट सीफोंड मिसाइल अड्डा बनाया है…जो ना सिर्फ पूर्वी एशिया बल्कि अमेरिका तक हमला कर सकता है।
इसके साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि प्योंगयांग में सीक्रेट बेस है जिसमें लगाभग 6-9 INTERCONTINENTAL बेलिस्टिक मिसाइलों के लॉन्चर मौजूद है….दावा ये भी है कि ऐसे एक नहीं 15-20 सीक्रेट बेस मौजूद है…हालांकि कभी भी नॉर्थ कोरिया ने आधिकारिक रूप से इस बात का खुलासा नहीं किया है।
गौरतलब है कि ये तानाशाह सिर्फ यहीं नहीं रुका…अमेरिका को धमकाने के बाद अपने देश में एक ऐसा ऐलान कर दिया जिसके बाद पूरी दुनिया हैरान हो गई है…अपने अजीबोगरीब फैसलों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन इस बार अपने देश में अगर किसी ने आइसक्रीम बोला तो सजा मिलेगी इसका फरमान जारी कर दिया है । उत्तर कोरिया के तानाशाह ने अपने देश में ऐसा फरमान जारी कर दिया है जिसके चलते वहां के लोग ICECREAM शब्द का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे…और अगर किया तो उनको इसकी सजा भी मिलेगी…उन्होंने सिर्फ इसी शब्द पर नहीं बल्किअपने देश में कई अंग्रेजी शब्दों पर बैन लगा दिया है,उनके ऐसा करने के पीछे का मकसद देश में पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव को रोकना है।
किम जोंग उन ने आइसक्रीम, हैम्बर्गर, केरिओके जैसे शब्दों को बैन कर दिया है…इन शब्दों की जगह स्थानीय शब्दावली अपनाने का आदेश दिया है…जैसे कि आइसक्रीम के लिए एसुकिमो (Eskimo) शब्द का इस्तेमाल करना अनिवार्य है…ऐसे ही सभी के लिए एक ALTERNATIVE का इस्तेमाल करने का आदेश दिया है…यह कदम देश में बढ़ती सख्ती और विदेशी प्रभाव को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम माना जा रहा है ,लिहाजा किम जोंग की सनक एक बार फिर से जाग चुकी है और ऐसे उनका परमाणु हथियारों के लिए अथक चाह से दुनिया में खौफ का माहौल है…क्योकि ये एक ऐसा तानाशाह है जो किसी भी देश पर हमला करने से पहले एक पल के लिए भी नहीं सोचने वाला है…और एक तरफ जहां इस्लामिक देश मिलकर अपना NATO बना रहे तो दूसरी तरफ किम जोंग का वो पूरा रुप में आना कहीं तीसरे विश्व युद्ध का बिगुल ना बजा दे…और अपने देश में ऐसा नियम लोगू करना क्या संकेत देता है…आप अपने देश में ICECREAM शब्द बोल ही नहीं सकते है।