ज़ाहिर है.. यूपी से यूएस तक फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। लेकिन योगी की ये फिल्म कुछ मौलाना और मुस्लिम समाज के लोगों की आंखों में चुभने भी लगी है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुसलमानों से फिल्मों को लेकर बड़ी अपील कर दी है। मौलाना ने कहा कि इस्लाम की नजर में फिल्म देखना और दिखाना, दोनों नाजायज और हराम है। उनका यह बयान उस वक्त सामने आया है, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक अजयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ आ योगी आज यानी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिलहाल मौलाना रज़वी के बयान और फिल्म की रिलीज़ के बाद माहौल राजनीतिक रंग ले चुका है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर बनी फिल्मों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं तमाम मुसलमानों बुज़ुर्गों, जवानों, बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को शरीयत का हुक्म बता रहा हूं कि इस्लाम की नजर में फिल्म देखना और दिखाना, दोनों नाजायज और हराम हैं। ये खेल- तमाशा, नाच-गाना और रक़्स के दायरे में आता है। अब चाहे यह फिल्म किसी भी शख्सियत पर बनी हो।
मौलाना ने आगे कहा कि ”अब चाहे फिल्म मोदी जी पर बनी हो, योगी जी पर या किसी और बड़ी हस्ती पर, इस्लाम में फिल्म देखना हराम ही माना जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग जानबूझकर शरीयत का हुक्म जानते हुए भी फिल्म देखेंगे, वे गुनहगार होंगे। शरीयत की रोशनी में अपराधी माने जाएंगे। इसलिए मैं तमाम लोगों से अपील करता हूं कि कोई भी फिल्म न देखें।”
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी इस बायोपिक को लेकर सिनेमाघरों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। सीएम योगी पर आधारित ये फिल्म फिल्ममेकर रविंद्र गौतम ने बनाई है। फिल्ममेकर रविंद्र गौतम ने बताया कि इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा उन्हें योगी आदित्यनाथ के जीवन से मिली। शूटिंग के दौरान कास्ट ने नॉनवेज खाना नहीं खाया था।फिल्म में अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है। जबकि दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और परेश रावल अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। रविंद्र गौतम को महारानी 2 और 21 तोपों की सलामी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
बरहाल इस बयान के बरेलवी समेत कई जगहों पे सामाजिक और धार्मिक संगठनों में चर्चा शुरु हो गई है..अब देखना ये होगा की आगे ये मामला आखिर क्या रुप लेता है।