आने वाला 28 सितंबर 2025 क्रिकेट इतिहास के लिए बेहद खास दिन होगा। इस दिन भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे। खास बात यह है कि पूरे 41 साल बाद दोनों टीमें इस बड़े मंच पर भिड़ेंगी। इतना लंबा इंतज़ार इस मुकाबले को ऐतिहासिक बना देता है।भारत और पाकिस्तान की टक्कर हमेशा से ही रोमांच और भावनाओं से भरी होती है। लेकिन जब बात फाइनल मुकाबले की हो और उसमें 41 साल का अंतराल जुड़ा हो, तो उसकी अहमियत कई गुना बढ़ जाती है। यह मैच सिर्फ ट्रॉफी जीतने का नहीं, बल्कि इतिहास लिखने का मौका होगा।
इस दिन को लेकर दोनों देशों के फैंस बेहद उत्साहित हैं। कई लोगों के लिए यह बचपन की कहानियों का सच होना होगा, क्योंकि उन्होंने सिर्फ सुना था कि भारत-पाक एशिया कप फाइनल खेल चुके हैं। अब वे अपनी आंखों से उस पल के गवाह बनेंगे।भारतीय टीम के लिए यह मौका अपने दबदबे को और मजबूत करने का होगा, वहीं पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला खोया हुआ गौरव वापस पाने का। खिलाड़ियों पर भी खास दबाव होगा, क्योंकि 28 सितंबर की यह तारीख आने वाले दशकों तक याद रखी जाएगी।
भारत-पाकिस्तान फाइनल की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे होगी. टॉस शाम 7:30 बजे होगा, मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जो पहले भी दोनों टीमों के बीच कई ऐतिहासिक भिड़ंतों का गवाह रह चुका है।
दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत – अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती,
पाकिस्तान – सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी।
IND vs PAK Asia cup Final | एशिया कप 2025 में 28 सितंबर को तीसरी बार दुबई के मैदान मे आमने- सामने होंगी भारत और पाकिस्तान अब देखना ये होगा की कौन-सी टीम बाज़ी मारेगी ।