संभल में अचानक आज सुबह से हलचल दिख रही है, जहां बुलडोजर, पोस्टर, सीसीटीवी से पहचान वाला एक्शन संभल में होने लगा है, वजह मुख्यमंत्री योगी आदित्य़नाथ का निर्देश,आदेश और संदेश क्योंकि हिंसा फैलाने वाले बच ना पाएं,नमस्कार आप देख रहे जनंतत्र टीवी मैं हूं आपके साथ सद्दाम करीमी,संभल में मंदिर-मस्जिद विवाद का सच क्या है? वहां जामा मस्जिद है या हरिहर मंदिर? हिंदू पक्ष का दावा है कि ये भगवान विष्णु के आखिरी अवतार कल्कि अवतार का हरिहर मंदिर है,दूसरी तरफ, मुस्लिम पक्ष इस दावे को बेबुनियाद बता रहा है लेकिन 1875 की ASI की रिपोर्ट चौंकाने वाला खुलासा करती है…क्या कहती है वो रिपोर्ट आपको दिखाते हैं |
उत्तर प्रदेश के संभल में अवैध मस्जिद पर बुलडोजर चल गया है। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी के बीच प्रशासन ने रायाबुजुर्ग इलाके में अवैध मस्जिद को तोड़ा है। ऐसा बताया जा रहा है कि तालाब की जमीन पर अवैध मस्जिद पिछले 10 साल से बनी हुई है…नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद अब ध्वस्त किया जा रहा है…संभल जिले में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। राया बुजुर्ग में गुरुवार को सुबह 11 बजे यह कार्रवाई शुरू हुई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है…कार्रवाई के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस की कई कंपनियां मौके पर मौजूद हैं |
संभल के रावा बुजुर्ग में स्थित एक अवैध मस्जिद को प्रशासन ने नोटिस दिया था, जिसके बाद आज बुलडोजर वहां पहुंचे थे. लेकिन बुलडोजर की कार्रवाई से पहले ही मस्जिद कमेटी ने खुद ही इमारत को तोड़ना शुरू कर दिया….आपको बता दें कि यह कार्रवाई जनता मैरिज हॉल पर बुलडोजर चलने के ठीक बाद हुई है. प्रशासन से चार दिन का समय मांगने के बावजूद, मस्जिद कमेटी के लोग हथौड़े और अन्य औजारों से खुद ही अवैध हिस्से को तोड़ते दिखे…कमेटी का दावा था कि उनके पास मस्जिद से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज हैं, लेकिन फिलहाल उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए खुद ही यह कदम उठाया है |
प्रशासन का दावा है कि इस मस्जिद का निर्माण तालाब की जमीन पर किया गया है. ऐसे में प्रशासन अवैध मस्जिद और मैरिज हॉल के खिलाफ बुलडोजर एक्शन करवाने आया था. लेकिन मस्जिद को चार दिन का समय दे दिया गया. जबकि, मैरिज हॉल के अवैध हिस्से को ध्वस्त को कर दिया गया….लेकिन कहानी के उस पार संभल का पूरा सच क्या है| राज्य सरकार ध्वस्तीकरण में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही। बुलडोजर से जुल्म किया जा रहा है। जुल्म फिर जुल्म है, बढ़ता है तो मिट जाता है खून फिर खून है, टपकेगा तो जम जाएगा..जुल्म की किस्मत-ए-नाकारा-ओ-रुसवा से कहो ज़ुल्म की बात ही क्या, जुल्म की औकात ही क्या ज़ुल्म बस ज़ुल्म है…आगाज से अंजाम तलक…खून फिर खून है, सौ शक्ल बदल सकता है ऐसी शक्लें कि मिटाओ तो मिटाए न बनें…ऐसे शोले कि बुझाओ तो बुझाए न बने ऐसे नारे कि दबाओ तो दबाए न बनें |
चूंकि, 2027 में ही यूपी विधानसभा के चुनाव भी होने हैं, इस रिपोर्ट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में टकराव तेज हो गया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम तुष्टिकरण में संभल में हो रहे सांप्रदायिक तनाव पर उचित कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण संभल में हिंदू आबादी लगातार कम होती गई। वहीं, समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि संभल पर झूठ बोलकर सत्ताधारी पार्टी प्रदेश में सांप्रदायिक विभाजन पैदा कर उसका राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। आने वाले समय में यह टकराव और तेज हो सकता है |