उत्तराखंड के ऋषिकेश में अतिक्रमणकारियों ने बुलडोज़र की राह में रोड़ा बन गए,सड़क किनारे की जमीन पर कब्जा करने वाले पत्थर बरसाए और तो और गर्म खाना फेंककर हमला भी कर दिया इससे बुलडोजर को गुस्सा आ गया और उसने अतिक्रमणकारियों की सारी साज़िशों को नाकाम करते हुए,अवैध कब्जे को मुक्त कराकर बदला ले लिया |
बुलडोजर जब तक अतिक्रमण पर अटैक करता उससे – पहले अतिक्रमणकारियों ने बुलडोजर पर हमला कर दिया..- पहले सड़क के किनारों पर कब्जा किया..बार-बार चेतावने के बावजूद कब्जा नहीं हटाया और अब तो हद ही हो गई। जब अतिक्रमण हटाने की टीम पहुंची तो कब्जा खाली करने की जगह बुलडोजर से ही भीड़ गई |
एम्स के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ अतिक्रणकारियों ने टीम में शामिल कर्मचारियों के ऊपर कढ़ी और राजमा उड़ेल दिए। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। गर्म कढ़ी-राजमा कुछ कर्मचारियों के कपड़ों पर गिरे। पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। करीब बीस अतिक्रमण हटाए गए।
बैराज रोड पर एम्स के पास मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पुलिस और नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। टीम ने जीरो-जोन घोषित किए गए क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। संयुक्त टीम की ओर से अतिक्रमणकारियों का सामान उठाकर निगम की ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरा जा रहा था।
अभियान जैसे ही आगे बढ़ा कई अतिक्रमणकारी उग्र हो गए। अतिक्रमणकारी कार्रवाई का विरोध करते हुए टीम को रोकने की कोशिश करने लगे। पुलिसकर्मियों ने जीरो जोन का हवाला देते हुए कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद भी वह नहीं माने। कुछ महिलाएं जेसीबी के आगे लेट गई। एक महिला ने जेसीबी चालक पर फेंकने के लिए पत्थर उठा लिया।हंगामा बढ़ने पर पुलिस टीम ने किसी तरह से महिलाओं को जेसीबी के आगे से हटाया। इससे पहले संयुक्त टीम कार्रवाई आगे बढ़ाती कुछ महिलाओं और युवकों ने खाने की ठेली पर पतीलों में रखे कढ़ी-राजमा को पुलिस व नगर निगम कर्मचारियों पर उड़ेलना शुरू कर दिया। गर्म कढ़ी-राजमा फेंकते ही वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। कुछ कर्मचारियों के कपड़ों के ऊपर कढ़ी-राजमा गिर गया।
अचानक हुई इस घटना से संभलते हुए संयुक्त टीम ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया। विवाद कर रही चार महिलाओं व एक युवक को हिरासत में लेकर ऋषिकेश कोतवाली लाया गया। इस दौरान करीब दो दर्जन अतिक्रमण हटाए गए। वरिष्ठ उप निरीक्षक एसएस राणा ने बताया कि जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है, उनके सत्यापन और हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
नगर निगम की ओर से एम्स चौराहा (शिवाजी नगर मुख्य द्वार) के चारों ओर पचास मीटर तक नो पार्किंग जोन और नो वेडिंग जोन घोषित किया है। इस क्षेत्र को जीरो जोन तय किया गया। बावजूद इसके यहां कई लोग अतिक्रमण कर ठेली-रेहड़ी लगाते हैं। ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाने को लेकर सबसे अधिक विवाद भी यहीं होता है। दरअसल, एम्स में हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं |
बाहर खाने-पीने की ठेलियां इस कारण बढ़ती गई। बाहर से आकर भी लोग यहां ठेली लगाते हैं। जिससे हर समय विवाद की स्थिति बनी रहती है। कुछ समय पूर्व जब यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था तब पता चला था कि एम्स में काम करने वाले कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर बाहर अतिक्रमण कराया है कुछ लोगों ने खुद ठेली-रेहड़ी वहां खड़ी कराकर उससे किराया लेना शुरू कर दिया था। यहां अतिक्रमण राजनैतिक तौर पर संवेदनशील मुद्दा रहा है।
पुलिस ने सरकारी काम में रुकावट डालने पर पांच लोगों को हरासत में भी लिया।लेकिन इस दौरान भी अतिक्रमणकारीयों ने पुलिस से जोर जबरदस्ती की,ऋषिकेश एम्स के आसपास 50 मीटर का क्षेत्र जीरो जोन घोषित है यानी यहां पर कीसी भी का व्यवसाय काम नहीं हो सकता..-लेकिन कब्जा करने वाले लगातार नियमों को ठेंगा दिखा रहे थे,मुनादी के आवाज से भी वो बेपरवाह थे..लेकिन बुलडोजर ने आखिरकार उनके कब्जे का हिसाब कर दिया..कार्रवाई यही नहीं रुकेगी उन लोगों के जुर्मों का हिसाब होगा..जिन्होंने बुलडोजर का रास्ता रोका था |