1. बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर आज फैसला तय
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल अपने चरम पर है। आज महागठबंधन और एनडीए दोनों ही खेमों में सीट बंटवारे पर अहम फैसला होने जा रहा है। लंबे समय से चल रही बातचीत और सीटों की खींचतान के बाद सभी दलों ने अब लगभग अपनी-अपनी सीटों की सूची तैयार कर ली है। आज के दिन तस्वीर साफ होने की उम्मीद है कि कौन-सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
2. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की पहली लिस्ट जारी
राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी बिहार चुनावी रण में औपचारिक एंट्री कर ली है। पार्टी आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर रही है। बताया जा रहा है कि पहली लिस्ट में करीब 50 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे, जिनमें युवाओं और नए चेहरों को तरजीह दी गई है। प्रशांत किशोर ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी पुरानी राजनीति से अलग रास्ता अपनाएगी।
3. महागठबंधन में सीटों पर मंथन जारी
वहीं, महागठबंधन के भीतर अभी भी सीट बंटवारे पर चर्चा जारी है। आरजेडी और कांग्रेस के बीच कुछ सीटों को लेकर मतभेद बने हुए हैं। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, आज शाम तक सभी दलों के बीच समझौता होने की संभावना है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि “महागठबंधन पहले से ज्यादा मजबूत है और हम एकजुट होकर मैदान में उतरेंगे।”
4. एनडीए खेमे में भी रणनीति
दूसरी तरफ एनडीए में भी सीट बंटवारे को लेकर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है। भाजपा, जदयू, और लोजपा (रामविलास) के बीच बातचीत लगभग अंतिम चरण में है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संकेत दिए हैं कि गठबंधन में कोई बड़ा विवाद नहीं है और जल्द ही उम्मीदवारों की सूची घोषित की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद उम्मीदवारों के चयन पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
5. प्रशांत किशोर बने तीसरा विकल्प?
बिहार की राजनीति में इस बार प्रशांत किशोर तीसरे मोर्चे के रूप में उभर रहे हैं। जन सुराज पार्टी के मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पीके का फोकस साफ-सुथरी राजनीति और जमीनी मुद्दों पर रहेगा, जिससे युवा वर्ग में उनकी पकड़ मजबूत हो सकती है। अब देखना यह होगा कि क्या जन सुराज पार्टी परंपरागत दलों के वोट बैंक में सेंध लगा पाती है या नहीं।