भारतीय टेलीकॉम यूजर्स के लिए बड़ी खबर! ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म Jefferies ने अपनी नई रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि जून 2026 से मोबाइल टैरिफ में औसतन 15% की बढ़ोतरी हो सकती है। कुछ मामलों में, खासकर Reliance Jio के लिए, यह बढ़ोतरी 10-20% तक पहुंच सकती है। इससे आपका मासिक रिचार्ज खर्च काफी बढ़ जाएगा – अगर आपका मौजूदा प्लान 250-300 रुपये का है, तो नया प्लान 300-360 रुपये या उससे ज्यादा का हो सकता है।Jefferies की रिपोर्ट (जनवरी 2026 में जारी) में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी पिछले दो सालों में पहली बड़ी हाइक होगी। पिछली बड़ी बढ़ोतरी 2024 में हुई थी, और अब ऑपरेटर्स (Jio, Airtel, Vodafone Idea) मार्केट शेयर बढ़ाने से मोनेटाइजेशन (रेवेन्यू बढ़ाने) की ओर शिफ्ट कर रहे हैं। एनालिस्ट्स अक्षत अग्रवाल और आयुष बंसल ने बताया कि जून 2026 में 15% हाइक से सेक्टर का रेवेन्यू ग्रोथ FY27 में 7% से बढ़कर 16% हो जाएगा। ARPU (औसत रेवेन्यू पर यूजर) में FY27 में करीब 14% की ग्रोथ दिखेगी।
Jio IPO का बड़ा प्रभाव:
Jefferies का मुख्य पॉइंट है कि Reliance Jio का पहला IPO (2026 की पहली छमाही में प्रस्तावित) इस हाइक का ट्रिगर बनेगा। Jio की वैल्यूएशन को Bharti Airtel के करीब लाने और इन्वेस्टर्स को डबल-डिजिट रिटर्न देने के लिए 10-20% टैरिफ बढ़ोतरी जरूरी है। Jio के लिए FY27 में 22% रेवेन्यू ग्रोथ और 28% EBITDA ग्रोथ का अनुमान है। IPO से सेक्टर की ओवरऑल वैल्यूएशन बढ़ेगी और टैरिफ डिसिप्लिन मजबूत होगी।
Jefferies का मुख्य पॉइंट है कि Reliance Jio का पहला IPO (2026 की पहली छमाही में प्रस्तावित) इस हाइक का ट्रिगर बनेगा। Jio की वैल्यूएशन को Bharti Airtel के करीब लाने और इन्वेस्टर्स को डबल-डिजिट रिटर्न देने के लिए 10-20% टैरिफ बढ़ोतरी जरूरी है। Jio के लिए FY27 में 22% रेवेन्यू ग्रोथ और 28% EBITDA ग्रोथ का अनुमान है। IPO से सेक्टर की ओवरऑल वैल्यूएशन बढ़ेगी और टैरिफ डिसिप्लिन मजबूत होगी।
Vi के लिए चुनौती:
कर्ज में डूबी Vodafone Idea को स्पेक्ट्रम और AGR देयताओं को चुकाने के लिए FY27-30 के बीच कुल 45% टैरिफ बढ़ोतरी की जरूरत है। इंडस्ट्री-वाइड हाइक से सभी को फायदा होगा।
कर्ज में डूबी Vodafone Idea को स्पेक्ट्रम और AGR देयताओं को चुकाने के लिए FY27-30 के बीच कुल 45% टैरिफ बढ़ोतरी की जरूरत है। इंडस्ट्री-वाइड हाइक से सभी को फायदा होगा।
क्यों जरूरी है बढ़ोतरी?
भारत में ARPU दुनिया में सबसे कम है, जबकि 5G नेटवर्क और एक्सपेंशन पर भारी खर्च हो रहा है। ऑपरेटर्स अब रेवेन्यू बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं। Jefferies ने Bharti Airtel को टॉप पिक बताया है।अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन जून 2026 तक तैयारी शुरू हो सकती है। यूजर्स को बेहतर प्लान चुनकर या फैमिली प्लान लेकर बचत करनी होगी। यह बदलाव सेक्टर के लिए ग्रोथ का मौका है, लेकिन जेब पर बोझ बढ़ेगा!
भारत में ARPU दुनिया में सबसे कम है, जबकि 5G नेटवर्क और एक्सपेंशन पर भारी खर्च हो रहा है। ऑपरेटर्स अब रेवेन्यू बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं। Jefferies ने Bharti Airtel को टॉप पिक बताया है।अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन जून 2026 तक तैयारी शुरू हो सकती है। यूजर्स को बेहतर प्लान चुनकर या फैमिली प्लान लेकर बचत करनी होगी। यह बदलाव सेक्टर के लिए ग्रोथ का मौका है, लेकिन जेब पर बोझ बढ़ेगा!








