महाराष्ट्र की राजनीति में एक बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाली घटना घटी है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख नेता अजित अनंतराव पवार का 28 जनवरी 2026 को बारामती में एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। मात्र 66 वर्ष की आयु में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
इस हादसे में विमान में सवार कुल 5 लोगों की मौत हुई, जिसमें अजित पवार के अलावा दो क्रू मेंबर, एक सुरक्षा अधिकारी और एक स्टाफ सदस्य शामिल थे। इंटरनेट पर चारों तरफ लोग उनके ही बारे में सर्च कर रहे हैं। राजनीतिक में उनके योगदान से लेकर उनकी फैमिली और पढ़ाई-लिखाई जैसे डिटेल्स तलाश रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन्होंने कितनी पढ़ाई लिखाई की है और उनके नाम पर कौन सा रिकॉर्ड दर्ज है।
स्कूल के दिनों से ही अजित पवार का झुकाव सामाजिक और सहकारी कार्यों की ओर था। उन्होंने देवलाली प्रवर (अहमदनगर जिला) में स्कूली शिक्षा पूरी की और महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड से SSC (10वीं) पास की। मुंबई में कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन पिता अनंतराव पवार की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारियां संभालने के लिए पढ़ाई बीच में छोड़ दी। वे ग्रेजुएशन पूरा नहीं कर पाए और कॉलेज ड्रॉपआउट रहे। इसके बावजूद, उन्होंने ग्रासरूट स्तर से राजनीति में मजबूत आधार बनाया और सहकारी आंदोलन के जरिए अपनी पहचान बनाई।
अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे प्रभावशाली और चतुर नेताओं में से एक थे। वे शरद पवार के भतीजे थे और 1991 से बारामती विधानसभा सीट से लगातार कई बार जीते। उन्होंने 1982 में सहकारी शुगर फैक्ट्री के बोर्ड से राजनीतिक सफर शुरू किया और पुणे डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन भी रहे। वे महाराष्ट्र के सबसे लंबे समय तक उपमुख्यमंत्री रहने वाले नेता थे (गैर-लगातार कई बार)। विभिन्न सरकारों में वे 5 से 6 बार उपमुख्यमंत्री बने, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है:
पृथ्वीराज चव्हाण सरकार
देवेंद्र फडणवीस सरकार (कई बार)
उद्धव ठाकरे सरकार
एकनाथ शिंदे सरकार
हाल ही में फिर फडणवीस सरकार में
वे वित्त, सिंचाई, योजना, ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभालते थे और “पावर ब्रोकर” के रूप में जाने जाते थे। उनकी सूझबूझ और प्रशासनिक क्षमता की हर कोई तारीफ करता था।