29 जनवरी 2026 को एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 14 साल बाद सीधी हवाई सेवा बहाल हुई। विमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट BG-341 ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शाम 8:15 बजे उड़ी और रात 11:03 बजे कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरी। यह 2012 के बाद पहली डायरेक्ट उड़ान थी, जिसके बाद यात्रियों को दुबई या दोहा जैसे गल्फ हब्स से कनेक्टिंग फ्लाइट्स लेने की मजबूरी खत्म हो गई।
पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी (PAA) ने इस मौके पर पारंपरिक वॉटर सैल्यूट (पानी की बौछार) से विमान का जोरदार स्वागत किया। कराची एयरपोर्ट पर हाई-लेवल रिसेप्शन सेरेमनी हुई, जिसमें सिंध के गवर्नर कमरान टेसोरी, बांग्लादेश के उच्चायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। PAA ने इसे “पाकिस्तान-बांग्लादेश दोस्ती में नया अध्याय” बताया। फ्लाइट में काफी संख्या में यात्री सवार थे, और इसे दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है।
यह सेवा अब हफ्ते में दो बार (गुरुवार और शनिवार) चलेगी, जो व्यापार, पर्यटन और लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करेगी। बांग्लादेश में 2024 के राजनीतिक बदलाव के बाद दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आया है। पहले शेख हसीना सरकार के दौरान यह सेवा बंद थी, लेकिन अब इंटरिम सरकार के तहत यह कदम उठाया गया। ढाका में भी उद्घाटन समारोह हुआ, जहां बांग्लादेश के सिविल एविएशन एडवाइजर शेख बशीरुद्दीन और पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर ने भाग लिया।यह बहाली दोनों मुस्लिम देशों के लिए आर्थिक और सांस्कृतिक फायदेमंद साबित होगी। फिलहाल 30 मार्च तक अनुमति दी गई है, लेकिन भविष्य में फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की उम्मीद है। इस घटना से दक्षिण एशिया में हवाई कनेक्टिविटी का नया दौर शुरू हो गया है।






























